गर्मियों के दिन आते-आते पसीने और धुल-मिट्टी की वजह से आकर्षण में कमी आने लगती हैं। ऐसे में गर्मियों के इन दिनों में अपनी स्टाइल लो बरकरार रख पाना थोडा मुश्किल हो जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि सनग्लासेज की मदद से आप खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं और फैशन में बने रह सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सनग्लासेज के कुछ बेहतरीन फ्रेम लेकर आए हैं जो आपको फैशनेबल बनाने में मदद करेंगे। तो आइए डालते है एक नजर सनग्लासेज की इन फ्रेम्स पर।
* स्पॉर्टी सनग्लासेस
स्पॉर्टीसनग्लासेस भी इस साल काफी ट्रेंड में रहने वाले हैं। खासकर खेल प्रेमियों के बीच ये सनग्लासेस काफी पॉप्युलर होंगे। हाइकिंग से लेकर साइकलिंग और दौड़ने के दौरान आंखों की सुरक्षा भी काफी अहम हो जाती है। ऐसे में स्पॉर्टी सनग्लास से बेहतर और क्या होगा। ये न सिर्फ आंखों को बचाते हैं बल्कि ट्रेंडी लुक भी देते हैं।
* एक्सट्रीम ब्लिंग
आजकल मार्केट में कई ऐसे सनग्लासेस मौजूद हैं जिनपर स्टोन वर्क होता है और काफी स्पार्कल भी होता है। ये सनग्लासेस देखने में जितने स्टाइलिश और सेक्सी लगते हैं उतना ही सेक्सी पहनने वाली भी लगता है। ये सनग्लासेस गोल्डन फ्रेम से लेकर रंगीन फ्रेम में भी उपलब्ध हैं। साथ ही ये गोल्ड से लेकर पर्ल और सिल्वर डिजाइंस में भी मिलते हैं।
* शील्ड सनग्लासेस
ये सनग्लासेस आंखों को पूरी सुरक्षा देते हैं क्योंकि ये आंखों को पूरी तरह से कवर कर लेते हैं। बल्कि चेहरे का काफी हिस्सा भी इन सनग्लासेस से कवर हो जाता है। इन सनग्लासेस में कलरफुल लेंस भी आते हैं जो चेहरे पर काफी स्टाइलिश लगते हैं।
* रेड फ्रेम
50 और 60 के दशक में रेड फ्रेम वाले सनग्लासेस काफी चलन में थे। फिल्म स्टार्स के बीच भी ये काफी पॉप्युलर थे। अब ये सनग्लासेस एक बार फिर से छाने को तैयार हैं। अगर आप भी अपने लुक को कुछ 'हटके और अट्रैक्टिव' बनाना चाहते हैं तो इस बार रेड फ्रेम वाले सनग्लासेस ट्राई करिए।