इस अंदाज से ले दुपट्टे को काम में, आपको बनाएँगे कूल और स्टाइलिश

देखा गया है कि लडकियाँ सबसे ज्यादा सूट पहनना पसंद करती है और इसे स्पेशल बनाने के लिए उस पर दुपट्टे का उपयोग करती हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि यह सिंपल दिखने वाला दुपट्टा आपको कूल और स्टाइलिश लुक देने में आपकी मदद कर सकता हैं। जी हाँ, दुपट्टे को डिफरेंट स्टाइल में कैरी करके आप अपनेआप को बेहतरीन लुक दे सकते हैं। तो आइये हम बताते है आपको कि किस तरह आप अपने दुपट्टे को कैरी करें।

* स्टॉल के रूप

दुपट्टा जरूरी नही की परम्परागत तौर पर ओढा जाये इसे स्टॉल के रूप में काम में लिया जा सकता है। प्लाजो, पेंट या जींस के साथ इसे पहना जा सकता है। रंग का चुनाव करते हुए आप अपने आपको सभी से अलग बना सकती है।

* ओढनी की तरह

आप अपने दुपट्टे को अपने सर का ताज भी बना सकती है। इस लुक में आप बिलकुल ही रेम्प पर चल रही किसी मॉडल से कम नही लगेगी। इस लुक में दुपट्टे आपके सिर पर परम्परागत तरीके से सजा होगा और साथ ही आभूषण भी परम्परागत वाले ही होंगे। इससे आपका लुक सभी को अपनी और आकर्षित करेगा।

* दुपट्टा हाथ में लिए

इस लुक में दुपट्टा आपके हाथ में लपेटे हुआ होगा। किसी भी शादी या किसी विशेष अवसर पर यह लुक आपको सभी से अलग बनाएगा, और साथ ही इस लुक में आभूषणों में कानो के सिंपल और माथे पर मांग टिके से आप बहुत ही खुबसुरत लगेगी, ये लुक आपको सभी का आकर्षण का केंद्र बनाएगा।