टीवी सीरियल की बहु रश्मि देसाई ने अपनी एक्टिंग से मजबूत पहचान बनाई हैं और बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट रहने के बाद वे लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। एक्टिंग के साथ ही रश्मि देसाई को अपने लुक के लिए ही जाना जाता हैं। अपने लुक और स्टाइल से वे लोगों का दिल चुरा रही हैं। सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई तस्वीरों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। अनलॉक के बाद से ही रश्मि अपने खास लुक में स्पॉट हो रही हैं। हाल ही में वे ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस में स्पॉट हुईं।
इस बार रश्मि ब्लैक बॉडीकॉन शार्ट ड्रेस में नजर आईं। जिसके हॉल्टन नेक और स्लीवलेस स्टाइल लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए काफी थी। वहीं इस ड्रेस के नेक पर सिल्वर रंग की एंब्रायडरी की गई थी। वहीं इस शानदार ड्रेस के साथ व्हाइट स्नीकर में रश्मि अपने टैटू फ्लांट करते दिखीं। वहीं बात करें मेकअप की तो सिंपल आई मेकअप और बालों में पोनीटेल बनाए रश्मि आकर्षक नजर आ रही थीं। वहीं कोरोना की वजह से सेफ्टी का ध्यान रखते हुए उन्होने ब्लैक कलर का मास्क लगा रखा था। जो कि उनकी ड्रेस से पूरी तरह मैच कर रहा था।
वैसे बता दें कि रश्मि इन दिनों अपने लुक्स से काफी सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों उनका फोटोशूट काफी वायरल हुआ था। फोटोशूट के लिए तैयार रश्मि काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही थीं। वहीं उनकी नागिन ईयररिग्स ने काफी अंटेशन लूटी थी। पिंक ब्लेजर और शार्ट स्कर्ट के साथ मेसी हेयर डू और ड्यूई मेकअप के साथ रश्मि स्नेक शेप ईयररिंग्स पहने पोज दे रही थीं।