ईद मुसलमानों का पवित्र त्यौहार है . ईद की तैयारिया बड़े ही जोर शोर से चल रही है . ईद के मौके पर आज हम आपको कुछ ऐसी बात बताने जा रहे है जो हर मुस्लिम औरतो के लिए जरूरी है. मुस्लिम धर्म मे बुरका पहनना जरूरी होता हैं. जिस मे उनकी अदब और अपने धर्म के प्रति उनकी श्रद्धा दिखलाई देती है . बुर्के के भी अलग अलग तरह के होते है, हर किसी का अपना ही अंतर होता है .तो आइये जानते ये इनके बीचे के अंतर को और नए फैशन के दौर के बुर्को के बारे मे .......
हिजाब
हिजाब
हिजाब शब्द का अर्थ पूरे शरीर को ढकने से है लेकिन मुस्लिम महिलाएं इससे सिर और गर्दन को ढकने के लिए इस्तेमाल करती हैं। आधुनिक मुसलिम देशों में हिजाब प्रचलन में है। ये किसी भी रंग और स्टाइल का हो सकता है। नए नए फैशन के अनुसार ये बुर्के आसानी से मिल सकते है .
नकाब
नकाब
नकाब भी एक तरह का पर्दा है जो मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जाता है, यह हिजाब की तुलना में शरीर को ज्यादा ढका रखता है। इसे पहनने वाली महिला की सिर्फ आंखें खुली रहती है। इसे इस तरह से बांधते हैं कि आंखों को छोड़कर पूरा चेहरा, गर्दन और बाल तक ढक लिए जाते हैं। यह भी नए नए फैशन मे उपलब्ध है .
अल-अमायरा
अल-अमायरा अल-अमायरा यूं तो हिजाब की तरह होता है लेकिन हिजाब से अलग ये दो कपड़ों से बना होता है। पहले कपड़े से सिर को कैप की तरह फिटिंग से ढका जाता है जबकि दूसरे कपड़े से गर्दन को ढका जाता है। इसके नए नए डिजाईन बाज़ार मे उपलब्ध है .