आजकल युवाओ में दाढ़ी- मूंछ रखने का क्रेज बढ़ता है। दाढ़ी-मूंछें मर्दों की निशानी मानी जाती हैं। आजकल के बदलते दौर में दाढ़ी के साथ एक्सपेरिमेंट भी बढते जा रहे हैं।लेकिन अगर आपकी दाढ़ी की उचित देखभाल न हो तो ये चेहरे की सुंदरता छीन सकती है।आइये जानते हैं केसे हम दाढ़ी की देखभाल कर सकते हैं।
खुजली करें दूरपसीने की वजह से आपकी दाढी में खुजली होती है व इससे निजात पाने के लिए आपको अपनी दाढी को साफ रखने की जरुरत है। आप दाढ़ी को अलग कंधे की सहायता से साफ रख सकते हैं।
धैर्य रखेंदाढ़ी को मनचाहा आकर देने के लिए आपको धीरज रखना होगा।अगर आप अपने चेहरे को दाढी से ढक्का हुआ देखना चाहते हैं, तब इसके लिए एक या दो महीने का इंतजार करें। इसके बाद अपनी दाढी को शेव या ट्रिम करें।
पसीने और गंदगी से बचायेंअपने सर के बालों की तरह आपको अपनी दाढी पर भी पूरा ध्यान देने की जरुरत है। इसके लिए अपनी दाढी को सप्ताह में 2 बार शैंपू करें। इसे साफ व पसीने से मुक्त रखें।
सही आकार देंअपने चेहरे को एक सही आकार देने के लिए अपनी दाढी को ट्रिम करें। दाढी को महीने में केवल एक बार ट्रिम करें। आधुनिक उपकरणों की मदद से आप घर बैठे अपने पसंदीदा आकार में अपनी दाढी को ट्रिम कर सकते हैं।
खानपान का रखें ध्यानआपके खानपान का असर आपके स्वास्थ्य पर पडता है।खाने में विटामिन इ को भी शामिल करें।इससे बाल मुलायम व मजबूत होंगे।
.