वर्तमान में दुल्हन बनने जा रही लड़कियों के लिए कपड़े तथा ज्वैलरी को चूज करना सबसे बड़ी परेशानी का कार्य होता है, असल में आज बाजार में इतने डिजाइन आ चुके हैं कि समझ नहीं आ पाता है कि आखिर क्या खरीदें और क्या नहीं। ऐसे में आज हम दुल्हन की ज्वैलरी के सबसे अहम आभूषण “नथ” को खरीदने में आपकी मदद करने वाले हैं। टीवी फेम नागिन की हीरोइन मौनी रॉय से कुछ टिप्स लेकर आये है की कितने प्रकार की नथ होती है और किस तरह से आप उन्हें पहन सकती है ।
रिंग वाली नथयदि आप शादी में काफी सिंपल नथ लेना चाहती हैं, तो आप रिंग वाली नथ को ट्राई कर सकती हैं। इससे आप सिंपल दिखेंगी और साथ ही आपकी नथ पहनने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी।
मल्टीपल चेन वाली नथयदि आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो आप इस एक्सपेरिमेंट को अपनी ज्वैलरी के साथ जरूर करें तथा मल्टीपल चेन वाली नथ का प्रयोग अपनी शादी में करें।
हूप नथबहुत सी लड़कियां शादी में बड़ी नथ की जगह छोटी नथ पहनना ज्यादा सही मानती हैं, यह कैरी करने तथा पहनने में बहुत ही आसान रहती है।
जड़ाऊ नथदेखा जाएं तो अपने देश के अंदर ज्यादातर मारवाड़ी तथा राजस्थानी महिलाएं इस तरह की नथ का प्रयोग करती हैं। यह नथ दुल्हन को एक अलग ही रूप रंग प्रदान करती है। इसको यदि आप जड़ाऊ लहंगे एक साथ पहनती हैं, तो आप अपनी शादी में सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।