अक्सर माना जाता है कि सर्दियों में ठंड में खुद को बचाने के चक्कर में फैशन तो यूं ही खराब हो जाता है. गर्मी के मौसम में होने वाली शादियों में डीप बैकलेस ड्रेस से लेकर एक से बढ़कर एक फैशनऐबल कपड़े पहन सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास खूब सारे बेहतरीन आईडिया हों तो सर्दियों में होने वाली शादियों में भी आप अपना फैशन रॉक कर सकती हैं। हम आपको बतायेगे विंटर वेडिंग सीजन में भी आप कैसे दिख सकती हैं स्टाइलिश-
बोट नेक और फुल-स्लीव्ड ब्लाउजगर्मियों की शादी में जहां आप बेधड़क बैकलेस, डीप नेक और स्ट्रैपी ब्लाउज पहन लेती हैं, सर्दियों में ये मुमकिन नहीं हो पाता है। साड़ी पहनें या लहंगा, ब्लाउज तो बहुत जरूरी हिस्सा है। सर्दियों की शादियों के लिए बोट नेक और फुल-स्लीव्ड ब्लाउज अच्छे विकल्प हैं। ये ना सिर्फ आपको ठंड से बचाएंगे बल्कि देखने में भी बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लगते हैं।
वेल्वेट और सिल्क जैसे फैब्रिक्स सर्दी की शादियों में अपने आउटफिट चुनते वक्त फैब्रिक का खास ध्यान रखें। ऐसे फैब्रिक चुनें जो ठंड रोकने में सक्षम हों। शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप जैसे ईजी-ब्रीजी फैब्रिक्स को गर्मियों के लिए बचा के रखें। सर्दियों की शादी के लिए वेल्वेट और सिल्क जैसे फैब्रिक्स चुनें जो आपको ठंड से बचा सकें और गर्माहट भी दें
पश्मीना साड़ी और सूट्सपश्मीना महंगा विकल्प है लेकिन अगर आप खरीद सकती हैं तो ये बात तय है कि किसी भी फंक्शन में सिर्फ आप ही आप नजर आएंगी। पश्मीना साड़ी और सूट्स बहुत ही ग्रेसफुल लगते हैं। ये आपको ठंड से बचाते हैं और गर्म रखते हैं लेकिन स्वेटर्स और जैकेट्स की तरह भारी नहीं होते हैं।
जैकेट्सइंडियनवेयर के साथ जैकेट्स का मेल पिछले कुछ समय से ट्रेंड में है और बी-टाउन दीवाज तो इसे अक्सर पहनें नजर आ जाती हैं। ये ना सिर्फ सर्दियों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है बल्कि बहुत स्मार्ट भी लगता है। जैकेट्स ना सिर्फ सूट के साथ अच्छे लगते हैं बल्कि लहंगों और साड़ियों के साथ भी अच्छे लगते हैं। अगर आप अपने स्टाइल के साथ कुछ अलग करना चाहती हैं तो अपने लहंगे या साड़ी के साथ जैकेट भी मैच कर सकती हैं।
डिज़ाइनर शॉलसर्दियों की शादी में ठंड से बचने के साथ- साथ आपको रॉयल लुक देने का काम करते हैं डिज़ाइनर शॉल।आजकल ड्रेस की मैचिंग कलर के शॉल काफी प्रचलन में हैं।