हर नई-नवेली दुल्हन के पास होनी चाहिए लॉन्जरी से जुड़ी ये चीजें

कुछ ही दिनों में शादियों का सीजन शुरू होने वाला हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा तैयारियों की जरूरत होती है दूल्हा और दुल्हन को क्योंकि शादी के बाद काम आने वाली चीजों की शॉपिंग उन्हें अभी से ही करनी पड़ती हैं। खासकर दुल्हन को इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता होती हैं। एक दुल्हन शादी से पहले कई कपड़ों को खरीदती है लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ती हैं दुल्हन के साजो-समान में लॉन्जरी की। शादी के बाद आपके और आपके पति के रिश्ते को अच्छा बनाये रखने में लॉन्जरी का बड़ा महत्व होता है। इसी के साथ ही लॉन्जरी आपको आत्मविश्वास से भर देती है और आप सेक्सी महसूस करने लगती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं लॉन्जरी से जुडी कुछ चीजों के बारे में जो एक नई-नवेली दुल्हन के पास होनी ही चाहिए।

* लेस लॉन्जरी

लेस लॉन्जरी सबसे खूबसूरत और आकर्षक मानी जाती है। रोमांटिक रातों के लिए इस तरह की लॉन्जरी परफेक्ट है औऱ आप चाहें तो इन्हें पारदर्शी नाइट ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं।

* टी-शर्ट ब्रा

टी-शर्ट ब्रा के कप्स सॉफ्ट और स्मूथ होते हैं जो बेहद पतले और लाइटवेट फैब्रिक के नीचे पहनने के लिए परफेक्ट हैं। ऐसे कपड़े जिनके ऊपरी हिस्सा या तो प्लेन है या फिर जिस पर बहुत ज्यादा वर्क नहीं किया हुआ है उसके लिए टी-शर्ट ब्रा बिलकुल सटीक है। टी-शर्ट को आप इंडियन औऱ वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों के साथ पहन सकती हैं।

* शेपवेयर

ब्राइडल लॉन्जरी का सबसे अहम हिस्सा है शेपवेयर जो वेडिंग सेलिब्रेशन्स की शुरुआत से लेकर आखिर तक दुल्हन के काम आता है। आपका फिगर-हगिंग एंगेजमेंट गाउन हो या फिर साड़ी, शेपवेयर पहनने के बाद आपका फिगर टोन्ड हो जाता है जो आपकी ड्रेस को एक स्मूथ फिनिश देता है।

* लॉन्जरी अक्सेसरी

अगर आप अपने वेडिंग फंक्शन्स में बैकलेस, ऑफ शोल्डर या इस तरह के दूसरे स्टाइलिश ऑउटफिट्स पहनने वाली हैं तो इन कपड़ों को परफेक्ट लुक देने के लिए आपको कुछ अक्सेसरीज की जरूरत होगी जिनमें- टेप, अडीसिव, सिलिकन और स्टॉकिंग्स शामिल हैं। इस तरह की अक्सेसरीज हमारी आउटफिट को जगह पर रखने में मदद करते हैं।

* पैंटी

अपनी एंगेजमेंट, कॉकटेल पार्टी या शादी के बाद होने वाले दूसरे सेलिब्रेशन्स के दौरान अगर आप कोई टाइट फिटेड ड्रेस पहनने वाली हैं तो ध्यान रखें कि आपकी पैंटी ऐसी न हो जिसकी पैंटी लाइन साफ नजर आए। ऐसा होने पर आपकी ड्रेस के साथ ही आपका पूरा लुक खराब हो जाएगा। ऐसी पैंटी का चुनाव करें जो पतले औऱ स्किन से चिपके फैब्रिक्स पर भी सही लगे।