कुछ समय पहले ये माना जाता था कि फैशन के रंग में केवल युवा पीढ़ी रंगती है। लेकिन आज के दौर में बच्चे भी इससे अछूते नहीं है। थोड़ी समझदारी आते ही बच्चे अपनी पसंद के कपड़े पहनने की जिद करने लगते है। वहीं आजकल के पेरेंट्स भी चाहते है कि उनका बच्चा स्टाइलिश और स्मार्ट दिखें। अक्सर बच्चे कार्टून करैक्टर से ज्यादा प्रभावित होते है। ऐसे में अगर उनके कपड़ो पर कार्टून बन हो तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता। बच्चो में कैसे फेमस है कार्टून प्रिंट्स आईये जानते हैं-
स्वेट शर्ट विद हुडस्वेट शर्ट विद हुड में सिंपल प्रिंट में किसी कार्टून करैक्टर को हाईलाइट किया जाता है। जैसे छोटा भीम , टॉम एंड जेरी ।प्लेन वाइट टीशर्ट पर भी इस तरह की प्रिंट काफी लोकप्रिय है।
गर्ल्स की फ्रॉक कार्टून का क्रेज केवल बॉयज में ही नहीं बल्कि गर्ल्स में भी होता है। बेबी गर्ल्स की गहरे रंग की फ्रॉक्स में बार्बी की प्रिंट्स 5 से 10 साल की बच्चियों को खासे पसंद आते है। इन फ्रॉक्स के साथ मैचिंग का हेयर बेंड हो तो आपकी गुड़िया और भी स्टाइलिश लगेगी।
स्कर्ट टॉप
प्लेन मिनी स्कर्ट के साथ कार्टून प्रिंटेड टीशर्ट भी बहुत प्यारा लुक देती है। सर्दियों के मौसम में इन स्कर्ट के नीचे सेम कलर की लगेगी पहनकर बच्चो के स्टाइल और कम्फर्ट दोनों को बनाये रखा जा सकता है।
जम्प सूट सर्दियों में बच्चो की ड्रेस में पेरेंट्स की पहली पसंद जम्प सूट होती है। ये बहुत सारी प्रिंट्स के साथ आजकल बाजार में और ऑनलाइन मिल रहे है। जम्प सूट पर भी कार्टून कैरेक्टर की प्रिंट्स बच्चो को फंकी लुक देती है।
एसेसिरीज में कार्टून प्रिंट
कपड़ो के साथसाथ एसेसिरीज में भी कार्टून की प्रिंट्स काफी चलन में है। एसेसिरीज जैसे कैप, स्कार्फ, मफलर में भी बच्चो के पसंदीदा कार्टून्स बने होते है। कार्टून प्रिंट की वजह से कई बच्चे सर्दी में आसानी से कैप, स्कार्फ आदि का यूज कक्र लेते है। उनकी पसंद की प्रिंट न तो बच्चो को कैप वगेहरा पहनाना काफी मुश्किल हो जाता है।