साउथ की चहेती और टैलेंटेड एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश एक बार फिर अपने फैशन स्टाइल से चर्चा में हैं। फैंस उनके हर लुक को दिल से पसंद करते हैं – चाहे वो ट्रेडिशनल साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेसेज़। लेकिन इस बार उनका नया फ्यूजन लुक देख लोग थोड़े हैरान भी हैं और थोड़े कंफ्यूज भी।
साड़ी और डेनिम टॉप का अतरंगी मेलकीर्ति सुरेश ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के लिए जो आउटफिट चुना, वो बिल्कुल हटके था। उन्होंने लिनेन की साड़ी पहनी थी, जिसमें गोल्ड और ब्लू कलर की स्ट्राइप बनी थीं – जो लुक को खास बना रही थीं। लेकिन हैरानी की बात तब हुई जब उन्होंने इसके साथ पहना नीले रंग का डेनिम टॉप – जो ब्लाउज के बजाय एक स्ट्रैपी कॉर्सेट डिजाइन में था।
हटकर ड्रेपिंग स्टाइल ने बढ़ाया स्टाइल का तड़कासिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि साड़ी की ड्रेपिंग स्टाइल भी यूनिक थी। उन्होंने पल्लू को सामने की ओर फ्री रखा और शोल्डर पर हल्के से पिनअप किया, जिससे डेनिम टॉप का पूरा लुक हाईलाइट हो सके।
मेकअप और ज्वेलरी भी है हटकेकीर्ति ने इस लुक के साथ गोल्डन टेंपल ज्वेलरी और ढेर सारी गोल्डन बैंगल्स को कैरी किया। उनकी आंखों पर स्मोकी टच और लिप्स पर न्यूड शेड के साथ ड्यूई मेकअप ने लुक को और निखारा।
पहले भी बिखेरा है कलरफुल अंदाज़ये पहली बार नहीं है जब कीर्ति ने कुछ नया ट्राय किया हो। इससे पहले भी वो मल्टीकलर लहंगे में दिखी थीं जिसमें ब्लैक, रेड, ब्लू, पिंक, गोल्डन और ऑरेंज स्ट्राइप थे। इसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर कॉर्सेट ब्लाउज पहना था – और फैंस को उनका ये कलरफुल अंदाज भी खूब भाया था।