शादियों का मौसम चल रहा है , ऐसे में हर दिन किसी न किसी पार्टी में आपको जाना होगा। पार्टी में साडि़यों को पहनने का अलग क्रेज होता है. 5 मीटर लम्बे फ्रैबिक को हिंदुस्तान में लिबास के रूप में इस कदर शरीर पर लपेटा जाता है कि वो हर औरत को खूबसूरत बना देता है।इसे पहनते समय बनाई जाने वाली प्लेट और पल्लू ही इसका विशेष हिस्सा होते हैं। अगर किसी ने इन्हे करीने से बना लिया तो उसकी साड़ी बेहद संजीदा ढंग से बंधी हुई दिखेगी। आप भी पहनिये साड़ी लेकिन साड़ी को पहनने के दौरान इन बातों का रखिये ध्यान-
पर्स अगर आप साड़ी पहनती हैं तो साथ में बड़ा सा पर्स लटकाने की आवश्यकता नहीं है। बड़ा पर्स साडी पर बेकार सा दिखता है और आपको मैनेज करने में भी दिक़्क़त होती है। इसलिए साड़ी के साथ हमेशा छोटा पर्स साथ में रखें।
फुटवियरकई बार औरतें, किसी भी साड़ी पर कोई भी फुटवियर पहन लेती हैं, ऐसा न करें। मैचिंग की फुटवियर ही पहनें। वरना यह साड़ी में से झलकती है और अच्छी नहीं दिखेगी।
ब्लाउजसाड़ी पर ढीले या बेढंगें ब्लाउज न पहनें। सही और ठीक ब्लाउज पहनें, तभी साड़ी का ग्रेस बना रहेगा।
पेटीकोट
हमेशा सादा फिटिंग के पेटीकोट ही पहनें, ताकि आप उसमें सहज महसूस करें।अगर आप साड़ी पहनने की आदी नहीं हैं तो फ्लेयर्ड पेटीकोट न पहनें।
सिंपल हो साड़ीसाड़ी जितनी डिसेंट और प्यारी होगी, उतनी ही अच्छी लगेगी। भडकाऊ साडियां अच्छी नहीं लगती हैं। बस आपको उसके साथ सही ज्वेलरी पहनना जरूरी होता है।