जम्पसूट देगा आपको फैशनेबल लुक, चुनाव करते समय रखें इन बातों का ध्यान

जंपसूट की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अगर आपने भी इसे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना तय कर लिया है तो उससे पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें। जंपसूट का चुनाव करते वक्त तीन चीजों को हमेशा ध्यान में रखें- अपने शरीर का आकार, किस मौके पर आप जंपसूट पहनने वाली हैं और मौसम कौन-सा है। कुछ और बातों को ध्यान में रखकर आप जंपसूट पहनकर हमेशा फैशनेबल दिख सकती हैं। आईये जानते हैं जम्पसूट के बारे में 5 महत्वपूर्ण बातें-

जम्पसूट कैसे बना फैशन का हिस्सा

शुरू शुरू में स्काइडाइविंग जम्पसूट, मूलरूप से पैराशूटर्स के लिए डिज़ाइन किया गया आरामदायक वनपीस आउटफ़िट है। इसे पैराशूटर्स को स्काइडाइविंग के दौरान हाई ऑल्टिट्यूड एरिया में लगनेवाली ठंड से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया था,हालांकि अब इसका इस्तेमाल फ़ैशन की दुनिया में भी जमकर किया जा रहा है। जम्पसूट्स को आमतौर पर सुविधाजनक आउटफ़िट माना जाता है। जो पहनने के साथ ही साफ़ करने, आयरन करने और रखने में भी आसान है।

जम्पसूट की तरह के और सूट्स

जम्पसूट से मिलते-जुलते और भी ऐसे आउटफ़िट्स हैं, जिन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है। इनमें बॉयलर सूट, कैट सूट, फ़्लाइट सूट, प्ले सूट और रॉम्पर सूट शामिल हैं।

र्फिंटग रखती है मायने

जंपसूट के माध्यम से शरीर के सबसे स्लिम हिस्से को उभारने की कोशिश करें, तय मानिए आप खूबसूरत दिखेंगी। अगर आपके पैर पतले हैं और कमर चौड़ी है तो जंपसूट ऐसा चुनें, जिसका टॉप ढीला-ढाला हो लेकिन पैरों के पास उसकी फिटिंग अच्छी हो। अगर कमर वाला हिस्सा या आपके पैर मोटे हैं तो हमेशा ऐसा जंपसूट चुनें, जो कमर से नीचे ढीला-ढाला हो। हमेशा फिगर को उभारने वाला जंपसूट पहनें।

बेल्ट


जंपसूट का लुक बदलने के लिए बेल्ट सबसे उपयोगी एक्सेसरीज है। अगर आपका वजन थोड़ा ज्यादा है तो अपने लिए चौड़ी बेल्ट चुनें। चौड़ी बेल्ट पहनने से आपकी कमर पतली नजर आएगी। अगर आप बहुत दुबली-पतली हैं तो अपने लिए पतली बेल्ट चुनें। चौड़ी बेल्ट पहनने से आप और छोटी नजर आएंगी।
फुटवियर

जंपसूट पहनने के बाद आप शानदार दिखें, इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपके फुटवियर का चुनाव अच्छा हो। वेजेज स्टाइल वाली फुटवियर जंपसूट के साथ हमेशा अच्छी लगती हैं। अगर आपकी लंबाई थोड़ी कम है तो अपने लिए थोड़ी ऊंचाई वाली वेजेज चुनें। हाई हील पहनने से भी अच्छा लुक मिलेगा। जंपसूट के साथ फ्लैट फुटवियर सिर्फ तभी चुनें, जब आपकी लंबाई बहुत ही ज्यादा हो।