ब्यूटी प्रोडक्ट की खरीददारी के समय रखें इन बातों का खास ख्याल

अक्सर देखने में आता है की महिलाओं को यदि किसी एक चीज को खरीदना होता है तो वे उसका पूरा पैलेट ही खरीद लेती हैं। इसका परिणाम यह होता है की आपके द्वारा खरीदे हुए प्रोडक्ट बचे रह जाते हैं और उनकी शेल्फ लाइफ कुछ समय बाद ख़त्म हो जाती है। ब्यूटी के लिए ज़रूरी है कि आप उसके लिए सही कॉस्मेटिक्स का चुनाव करें। इसके लिए सही मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदना आवश्यक है। फिर ये भी ज़रूरी हो जाता है कि आप स्किन टोन का ध्यान रखें। अपने ब्यूटी प्रोडक्ट को बर्बाद होने से बचाने के लिए उन्हें खरीदते वक्त कुछ बातो का ध्यान रखे।

ब्यूटी बैग को हर माह करें चेक

आप अपने ब्यूटी बैग को हर माह चेक करें तथा देखें की उनमें कौन कौन से ऐसे प्रोडक्ट हैं। जो एक्सपायर होने वाले हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स को आप सभी से पहले यूज करें। इसके अलावा आप इन प्रोडक्ट्स को अपनी किसी फ्रेंड के साथ भी शेयर कर सकती हैं। इस प्रकार से आपके खरीदे गए ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज भी हो जाता है तथा इनको खरीदने में जो पैसे लगे थे वे भी बेकार नहीं जा पाते। इसके अलावा आप बेवजह शॉपिंग करने से भी बच जाती हैं।

इस्तेमाल करने वाले कॉस्मेटिक ही लें


हर ब्रांड एक दूसरे से अलग होता है, हर ब्रांड के प्रोडक्ट का कॉम्पोजिशन अलग होता है। इसलिए जो ब्रांड पहले से प्रयोग कर रहे हैं उसी के प्रोडक्ट ही औनलाइन ऑर्डर करें। नए-नए इस्तेमाल करने से बचें।

अगर ऑनलाइन खरीदें तो

अक्सर देखा गया है कि सस्ते चक्कर में लोग कई तरह के वेबसाइट एड से गुमराह हो जाते हैं और फिर उन्हें नकली या एक्सपायरी उत्पाद मिल जाते हैं। कई बार ऑनलाइन कॉस्मेटिक्स खरीदते समय हम लिपस्टिक लिखकर सर्च करते हैं, जिससे कई वैराइटी की लिपस्टिक के लिंक खुल जाते हैं और हम सस्ती लिपस्टिक खरीद लेते हैं।यदि आपने पहले से ही किसी वेबसाइट से कॉस्मेटिक उत्पाद की मांग की है और उसे पसंद किया है, तो ऑनलाइन खरीदारी करते समय बार-बार प्रयोग न करें।

ध्यान दें कॉस्मेटिक्स की एक्सपायरी डेट पर भी

महिलाएं इस बात पर ज़्यादा ध्यान नहीं देती हैं। उन्हें तो सिर्फ कॉस्मेटिक्स खरीदने से मतलब है। लेकिन एक्सपायरी डेट निकलने के बाद किसी प्रोडक्ट को यूज़ करने से स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकती है। इस बारे में महिलाओं और लड़कियों का सचेत होना ज़रूरी है। बल्कि करना तो यह भी चाहिए कि कॉस्मेटिक्स खरीदने से पहले ही सारी जांच कर ली जाये। ज़रूरी है कि आपको इस बारे में जानकारी भी हो। नहीं तो समस्या होने की संभावना बढ़ जाती है।
अपनी स्किन और जरुरत के हिसाब से खरीदारी करें

कई बार महिलाएं टीवी एड देख कर किसी भी प्रोडक्ट को खरीद लेती हैं या कभी वे ऐसे प्रोडक्ट को खरीद लेती हैं। जो उनकी त्वचा या उनको सूट नहीं करता। अतः अपनी जरुरत के हिसाब से वे ही चीजें खरीदे जो आपकी त्वचा को सूट करती हैं। इस प्रकार से यदि आप इन उपायों को अपनाकर ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स खरीदती हैं तो आपको बहुत से लाभ मिलते हैं। यदि आप किसी ब्यूटी प्रोडक्ट को पहली बार खरीद रहीं हैं तो उसका छोटा पैक ही खरीदे। यदि वह आपको सूट नहीं आया तो आपको मलाल नहीं होगा की आपने बड़ा पैक खरीदा था। इसके अलावा छोटे पैक आपके ट्रेवल बैग में आसानी से आ भी जाते हैं।