सर्दियों में मेकअप के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, कहीं खूबसूरती पर ना फिर जाए पानी

सर्दियों का मौसम अपनी पूरी रवानी पर है ऐसे में त्वचा पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। खासकर तब जब आपको किसी पार्टी या शादी में जाने के लिए मेकअप करना हो। क्योंकि तब त्वचा बहुत संवेदनशील होती है और मेकअप ठीक से न किया जाए तो त्वचा रूखी, लाल होने के साथ मुहाँसे निकल सकते हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप चंद मिनटों मे लगेंगी बेहद खूबसूरत और बिल्कुल अलग।

- सर्दियों में मेकअप करने से पहले जरूरी है कि आप अपनी स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर लें। इसलिए मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को सबसे पहले किसी अच्छे क्लीनजिंग मिल्क से साफ करें।

- अपनी त्वचा को सबसे पहले किसी अच्छे क्लीनजिंग मिल्क से साफ करें। इसके बाद फांउडेशन लगाएं। ठंड के मौसम में क्रीम बेस फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें और इसे अच्छे से मिला लें। फाउंडेशन हमेशा स्किन टोन से मिलता-जुलता ही लें। बेस और कॉम्पेक्ट पाउडर को अच्छी तरह ब्लेंड करें।

- होंठों को रूखा और फटने से बचाने के लिए नमी बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसलिए पूरे दिन वॉटर बेस्ड लिप ग्लॉस, बाम लगा कर रखें। जब भी समय मिले मॉश्चराइजिंग लिप ट्रीटमेंट कराएँ। रही बात लिपस्टिक शेड्स की तो लाल, भूरा, ब्राइट पिंक, बेरी, प्लम कलर अधिक चलन में हैं।

- गोल्ड आई मेकअप ही चुनें। आपका लहंगा फुशिया, रेड, ग्रीन किसी भी कलर का होगा, उसके साथ गोल्ड आई मेकअप ग्लैमरस लुक देगा। यही नहीं, किसी भी तरह की हैवी साड़ी के साथ भी आप गोल्ड आई मेकअप ही करें।

- न्यूट्रल लिप्स और न्यूट्रल मेकअप इस मौसम में लगाकर देखें। लाल लिपस्टिक का इस्तेमाल करते वक्त आँखों का मेकअप हल्का ही रखें। ब्राउन आईलाइनर, लाइट ब्राउन शैडो और ब्लैक मस्कारा का कॉम्बिनेशन लाल लिपस्टिक के साथ सभी पर अच्छा लगेगा।