हर महिला की चाहत होती है कि वह आकर्षक दिखें और इसके लिए महिलाऐं कई तरीके आजमाती हैं। महिलाओं की पहली पसंद होती हैं अपनी ऑउटफिट का चुनाव करना जो उनको कार्षक बनाने का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितना जरूरी ऑउटफिट का चुनाव होता हैं, उतना ही जरूरी महिलाओं की ब्रा का चुनाव भी होता हैं जो उनको आकर्षक बनाने में मदद करता है। इसलिए आज हम आपके लिए ब्रा के चुनाव से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
दुकान का चुनाव
इसे ऑनलाइन न खरीदें। अच्छा होगा कि आप विशेष रूप से आप इन कपड़ों के लिए बनाई गयी दुकान से ही इसे खरीदें जहाँ आप इसे खरीदने के पहले पहन कर देख सकें। यदि आप ब्रा के ब्रांड, साइज़ और प्रकार के बारे में निश्चिंत हैं तो ही इसे ऑनलाइन खरीदें।
आराम से सांस ले सकें
ऐसी ब्रा पहनें जिसमें आप ठीक तरह से सांस ले सकें। यदि आप ठीक तरह से सांस नहीं ले पा रही हैं तो हो सकता है कि ब्रा बहुत टाइट (कसी हुई) हो।
ब्रा सरके नहीं
इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ब्रा आसानी से सरके नहीं। यदि ऐसा होता है तो कंधे की स्ट्रिप्स को एडजस्ट करें। और यदि ऐसा करने से भी बात नहीं बनती और ब्रा की स्ट्रिप्स सरक जाती हैं तो संभवत: ये लूज़ होती हैं।
झुक कर देखें
आगे की ओर झुकें और देखें कि क्या आपके स्तन बाहर की ओर निकल रहे है। यदि ऐसा है तो यह ब्रा आपके लिए फिट नहीं है।
ब्रा अपने जगह पर बनी रहे
बायीं ओर मुड़ें और फिर दायीं ओर मुड़ें और देखें कि ब्रा अपनी जगह पर बनी रहती है अथवा नहीं।
पैनल फेब्रिक
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की ब्रा का चुनाव करती हैं। ध्यान रहे कि पैनल का फेब्रिक उरोस्थि पर टिका रहे।