गर्मियों में अपने वार्डरोब को करें अपडेट, इन चिजों को शामिल कर दिखें स्टाइलिश

गर्मियों के दिनों की शुरुआत के साथ ही महिलाओं की चिंता शुरू हो जाती है कि किस तरह से अपना रूप संवारा जाए और स्टाइलिश बना जाए। ऐसे में आप को अपने वार्डरोब में ऐसी चीजों को शामिल करने की जरूरत होती हैं जो आपको गर्मियों से राहत भी दे और आपका रूप निखारने में भी आपकी मदद करें। गर्मियों में पसीने और चिपचिपाहट की वजह से हमें ऐसे कपड़ों की ज़रूरत होती है जो हों फ्लोई, ईज़ी-ब्रीज़ी और ब्रीदेबल यानि कि ऐसे कपड़े जिनमें आपके शरीर की त्वचा खुल कर सांस ले सकें। हम यहां आपको कुछ वॉर्डरोब एसेंशियल्स के बारे में जिनको गर्मियों के लिए आपको अपने वॉर्डरोब में ज़रूर शामिल करना चाहिए। इनमें ना सिर्फ आपका स्टाइल बरकरार रहेगा बल्कि आप पूरी तरह से कंफर्टेबल भी रहेंगी।

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

फ्लोरल प्रिंट के लिए हल्के रंग की पृष्ठभूमि वाले कपड़े का चयन करें। जिससे फ्लोरल प्रिंट को उभार मिलता है, आपको एक स्मार्ट लुक मिलता है। फ्लोरल ड्रेस के साथ रग्ड या कूल डेनिम जैकेट पहनकर आप अलग लुक पा सकती हैं। किसी भी कपड़े के साथ फ्लोरल प्रिंट वाले ड्रेस को बेहतरीन ढंग से उभारने का बढ़िया तरीका फ्लोरल शूज हैं। फ्लोरल शूज के साथ आप अपने कपड़े, मेकअप और हेयरस्टाइल सिंपल रख सकती हैं।

ग्लव्स

धूप से हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए डिफरेंट डिजाइंस व कलर्स में ग्लव्स आ रहे हैं। इसमें फुल व शॉर्ट लेंथ दोनों शामिल हैं। कार चलाते समय हाथों को तेज धूप से बचाने के लिए आ रहे इन ग्लव्स में कई तरह के कलर्स जैसे रेड , मरून , ब्लू , ग्रीन , ब्राउन , वाइट वगैरह आ रहे हैं।

क्लच

इस मौसम में भारी और बड़े हैंडबैग्स कैरी करना काफी मुश्किल होता है। तो अब अगली सर्दियों तक के लिए अपने हैंडबैग को बाय-बाय कह दें और अपने लिए ले आएं छोटा सा क्लासिक क्लच।

व्हाइट शर्ट

लड़के हों या लड़कियां ये एक ऐसा फैशन स्टेपल है जो हर किसी के वॉर्डरोब में होना चाहिए। कैज़ुअल से लेकर फॉर्मल तक ये हर मौके पर पहना जा सकता है। इतना ही नहीं ये एक बहुत ही वर्सटाइल पीस है जिसे अनगिनत तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। चिलचिलाती गर्मियों को ध्यान में रखते हुए ये एक बहुत ही कूल और कंफर्टेबल गार्मेंट है। इसे आप कॉटन से लेकर लिनेन तक अपनी पसंद के किसी भी फैब्रिक में खरीद सकती हैं।

श्रग

गर्मियों में ये एक कूल, कॉम्फी और बेहद स्टाइलिश लेयरिंग ऑप्शन है। ये स्टाइल के साथ-साथ आपको सन-प्रोटेक्शन भी देता है जिसके चलते आपके हाथ और कंधे टैनिंग से बच जाते हैं। इनका स्ट्रक्चर अक्सर बहुत ही ढीला-ढाला और ब्रीज़ी होता है जिसके चलते आपकी बॉडी को सांस लेने का मौका मिलता है। हम आपको पहले भी कई बार बता चुके हैं कि लेयरिंग स्मार्ट और स्टाइलिश दिखने का एक बहुत ही एफर्टलेस तरीका है, जो आप श्रग के साथ पा सकती हैं।