पोलो टी-शर्ट बनती हैं गर्मियों में लड़को की पहली पसंद

गर्मियों के सीजन में लड़कियां ही नहीं लड़के भी अपने कपड़ों में फैशन को फॉलो करना पसंद करते हैं। जिसमें मौसम और फैशन का मेल साफतौर पर देखा जा सकता है। जिसमें लड़के शर्ट के साथ अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न की टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं। बात जब मर्दो के फैशन की हो तो अक्‍सर लगता है कि उनके पास ऑप्‍शन बेहद कम हैं, ऐसा बिलकुल नहीं है। इस तपते मौसम में दिखना चाहते हैं कूल और परफेक्‍ट तो पहने पोलो टीशर्टस।पुरुषों की वो ड्रेस, जो स्मार्ट कैजुअल होते हुए भी फॉर्मल वाला फील देती है। कॉलर के साथ इस टी शर्ट को पहनते ही पुरुषों का लुक ही बदल जाता है। आपकी वॉर्डरोब में भी ढेर सारी पोलो टी शर्ट होंगी। लेकिन क्या इन्हें पहनते ही कभी कॉम्प्लिमेंट मिले हैं।

फैब्रिक

पोलो टी शर्ट की खासियत होती है कि यह हर आकार और साइज की बॉडी पर सूट करती है। लेकिन यह किस फैब्रिक से बनी है, इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है। दरअसल पिक कॉटन से बनी टी शर्ट बेस्ट होती है। कॉटन के धागों पर खास तरह की बुनाई करके बनी टी शर्ट तब सबसे अच्छा लुक देती है, जब आप लंबी और भारी बॉडी के मालिक हों। इस फैब्रिक की टीशर्ट टेक्श्चर्ड फैब्रिक होने के चलते बॉडी पर फिट आती है और चेस्ट के साथ कंधों का लुक भी अच्छा आता है।

प्लेन टी शर्ट

अगर आप पहली बार पोलो टी शर्ट पहनने जा रहे हैं या लुक के साथ ज्यादा प्रयोग करने से बचते हैं तो कोशिश करके प्लेन टी शर्ट ही चुनें। इससे लुक अचानक से नहीं बदलेगा और आप भी इसके साथ एडजस्ट कर पाएंगे। फिर कुछ समय बाद स्ट्रिप्स और दूसरे पैटर्न भी लुक में शामिल कर लीजिएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

टी शर्ट फिट का ध्यान रखें, बहुत ढीली या टाइट टी शर्ट न हो। अगर आपका शरीर थुलथुल वाले खाने में फिट बैठता है तो हल्के मैटेरियल से बनी टी शर्ट ही खरीदें जैसे कॉटन। इस तरह के मैटेरियल शरीर को बिना ज्यादा थुलथुला दिखाए आसानी से कवर कर लेते हैं।

लेंथ


आप पोलो टी शर्ट खरीदते समय अक्सर इसके लुक्स पर ध्यान देते होंगे? लेकिन अबसे इसकी लेंथ पर भी ध्यान दीजिएगा। यह कभी भी बैक से लंबी नहीं होनी चाहिए। साथ ही यह आपकी जींस की पॉकेट के आसपास ही रहनी चाहिए। इससे छोटी होगी तो आपके हाथ उठाने पर ये क्रॉप टॉप जैसा फील देगी। इससे बड़ी होने पर आपको स्मार्ट बिल्कुल नहीं दिखाएगी।