दुल्हन की मेहँदी का रंग दर्शाता हैं पति का प्यार, इन नुस्खों से बनाए इसे डार्क

कहते हैं कि अगर लड़की के हाथों पर मेंहदी का रंग डार्क हो तो उसका पति उसे बहुत प्यार करता है और अगर मेंहदी का रंग फीका रह जाएं तो उसका मन उदास हो जाता है। और बात अगर दुल्हन की मेहँदी की हो तो उसका रचना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है,ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि डार्क मेंहदी रचाने के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और साथ ही में मेंहदी का रंग डार्क करने के लिए क्या-क्या घरेलू उपाय करने चाहिए?

चीनी और नींबू
मेंहदी का रंग डार्क चढ़ाने के लिए चीनी और नींबू का घोल तैयार कर लें। इसे मेंहदी सूखने पर हाथों पर लगाएं। यह पेस्ट चिपचिपा होने पर मेंहदी को उतरने नहीं देता।
सरसों का तेल

मेंहदी सूखने पर इसे हटाने से 30 मिनट पहले इस पर सरसों का तेल लगाएं। इसे लगाने से मेंहदी आसानी से निकल जाएगी और यह डार्क भी होगी।
विक्स या आयोडेक्स
मेंहदी को हमेशा शाम को लगाएं ताकि यह रात भर लगी रहें। फिर इसे हटाने के बाद विक्स या आयोडेक्स लगाएं। इन बाम के गर्म होने के कारण यह गहरा रंग देंगे।

दस्ताने पहनें

विक्स या आयोडेक्स लगाने के बाद हाथों को गर्मी देने से लिए दस्ताने पहनें। इससे हाथों को पर्याप्त गर्मी मिलेंगी और मेंहदी का रंग डार्क होने लगेगा।
मेंहदी लगाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
मेंहदी लगवाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें ताकि अगर आपके हाथों पर किसी तरह का लोशन या फिर ऑयल लगा हो वह साबुन से हाथ धोने पर निकल जाए। वैक्सिंग या स्क्रबिंग मेंहदी लगवाने से पहले ही करें क्योंकि मेंहदी लगाने के बाद स्क्रब या वैक्स करने से मेंहदी का रंग फीका पड़ सकता है। .अगर आप चाहती है मेंहदी का रंग डार्क चढ़े तो इसे लगाने पर सीधा सूरज की रोशनी में नहीं बैठना चाहिए क्योंकि इससे मेंहदी जल्दी सूख जाएगी और सूरज की रोशनी मेंहदी का रंग फीका बना देगी।