हैवी बाजू भी लगेगी स्लिम, अगर ध्यान रखे इन बातो का

साड़ी हर लड़की का फेवरेट आउटफिट होता है, क्योंकि इसमें महिलाएं को न सिर्फ परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक मिलता है बल्कि साड़ी में फिगर भी अच्छे से फ्लॉन्ट होता है। मगर प्लस साइज वाली महिलाओं को कमर से लेकर हैवी बाजू तक को कवर करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कमर को फिर भी आप पल्लू के अलग-अलग स्टाइल से कवर कर सकती हैं लेकिन हैवी बाजूओं को छिपाने में कई परेशानियां आती है। इसका ऑप्शन है ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट। आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आ रहे जिसमें ब्लाउज खरीदते या स्टिचिंग कराते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखकर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

चुने सही फैब्रिक

हैवी बाजू को स्लिम दिखाने के लिए हमेशा लाइटवेट फ्रैबिक के ब्लाउज, टॉप व कपड़े चुनें। इससे आपके हाथ पतले नजर आएंगे। सिल्क, रेयॉन, कॉटन और शिफॉन जैसे फ्रैबिक आपके लिए सही रहेंगे, वहीं वेलवेट, वुलेन फ्रैबिक पहनने से बचें।

स्लीव की लैंथ का रखे ध्यान

डिज़ाइन और प्रिंट के साथ स्लीव के लेंथ पर भी जरा गौर कर लें। अगर हाथ हैवी हैं, तो हमेशा एल्बो लेंथ या क्वाटर स्लीव वाले ब्लाउज़ बनवाएं। स्लीवलेस या फुल स्लीव ना पहनें। इससे आपके हाथ और ज्यादा हैवी लगेंगे। इतना ही नहीं, बटरफ्लाई या केप स्लीव डिज़ाइन भी ना सिलवाएं इसमें भी आप कम्फर्टेबल और कॉन्फिडेंट नहीं रहेंगी।

हैवी एम्बेलिश्ड करें अवॉयड

हैवी बाजू को स्लिम दिखाने के लिए हैवी वर्क वाले ब्लाउज, टॉप आदि पहनने से बचें। हैवी वर्क में बाजू और भी हैवी दिखाते है। अगर आपको हैवी वर्क पहनना पसंद ही है तो ऐसे कपड़े चुनें जिनमें गले पर वर्क हो। इससे लोगों का ध्यान कम से कम आपके हाथों पर तो नहीं जाएगा।

डार्क कलर ही चुने

सही कलर चुनकर आप स्लिम लुक पा सकती है। हैवी बाजुओं को कवर करने के लिए हमेशा डार्क कलर्स वाले ब्लाउज़ सिलवाएं।

प्रिंट्स का रखे ध्यान

हैवी बाजू को स्लिम दिखाने के लिए ज्यादा प्रिंट्स वाली स्लीव्स न चुनें। साथ ही हॉरिजोन्टल की बजाय वर्टिकल प्रिंट्स वाले ब्लाउज चुनें।