शादी से जुड़ी शॉपिंग और बाकी तैयारियों में दुल्हन अपने फुटवेयर के बारे में लगभग भूल ही जाती है। आपको लगता है कि जो चीज़ दिखनी ही नहीं, उसके बारे में ज्यादा क्या सोचना!लेकिन आप यह भूल जाती है कि भारी-भरकम लहंगा और आपके शरीर का बोझ वह फुटवेयर ही उठाएगा।फुटवेयर कंफर्टेबल हुए तो आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे, लेकिन अगर फुटवेयर चुभने वाले या अनकंफर्टेबल हुए तो आपकी चाल बिगड़ भी सकती है, इसलिए दुल्हन को फुटवेयर को भी अपनी जरूरी सामानों की लिस्ट में र शामिल करना चाहिए ।इसलिए हम यहां आपको शादी के दिन पहने जाने वाले फुटवेयर की लिस्ट दिखा रहे हैं। इन्हें देखिए और करिए अपनी लिस्ट में शामिल ।
इस तरह के फुटवेयर को ओपन टो हील्स कहते हैं। इसकी फ्रंट स्ट्रैप आपके पैर की अंगुलियों को बाहर नहीं निकलने देगी और एड़ी के ऊपर वाली स्ट्रैप हील्स को बैलेंस बनाए रखेगी।
शादी में जूतियों से बेहतर और स्टाइलिश ऑप्शन हो ही नहीं सकता। आप अपने वेडिंग आउटफिट पर इस तरह की जूतियां भी पहन सकती हैं।
लहंगे के लिए इस तरह की हैवी वर्क वाली ब्लॉक हील्स भी बेहतर ऑप्शन हैं।
होने वाली कई दुल्हन को अपने वेडिंग आउटफिट से मैचिंग कलर के फुटवेयर चाहिए होते हैं। ऐसी चॉइस वाली लड़कियों के लिए इस तरह की ब्लॉक हील्स परफेक्ट हैं।
काफी आरामदायक और बेहद आसानी से मार्केट में मिलने वाला एक और ब्राइडल फुटवेयर ऑप्शन।
यह है सबसे यूनिक स्टाइल जो आजकल की दुल्हनो को खूब भा रहे है