आज का समय फैशन से भरपूर हैं जिसमें सभी फैशन को अपनाकर खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं। महिलाऐं ट्रेंडी फैशन से खुद को खूबसूरत और स्टाइलिश बनना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार देखने में आता है कि फैशन के चक्कर में आप बातें ध्यान रखना भूल जाती हैं। आज हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप फिल्म स्टार्स जैसा फैशनेबल दिख सकती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
*
काला कलर हमेशा रहेगा सुपर हिट यदि आपको कोई ड्रेस समझ नहीं आ रही हो तो आप काले रंग की कोई भी ड्रेस पहन सकती हैं। काला रंग हमेशा चलन में रहने वाला कलर है। आप लैदर की ब्लैक जैकेट या अन्य कोई ब्लैक ड्रेस पहन सकती है। इससे आपको एक बेहतरीन लुक मिलेगा।
*
हैंडबैग्स को रखें साथ हैंडबैग्स आपके लुक को सभी से जुदा करता है। आप किसी भी स्टाइलिश हैंडबैग को अपने साथ रख सकती हैं। यह आपके व्यक्तित्व को एक अलग ही पहचान देता है।
*
सनग्लासेस का करें यूज सनग्लासेस को आप हर मौसम में पहन कर खुद को अलग लुक दे सकती हैं। यदि आप सिंपल ड्रेस में भी सनग्लासेस पहनेंगी तब आप सभी से अलग व फैशनेबल दिखेंगी।
*
स्कार्फ का करें इस्तेमालस्कार्फ आपकी ड्रेस में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप अपनी ड्रेस के कलर का ही स्कार्फ डालेंगी तो आप एकदम अलग नजर आएंगी।
*
घड़ी को पहने घड़ी आपके लिए बहुत जरुरी होती है। बहुत सी लड़कियां इस और ध्यान नहीं देती हैं, पर यह बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आप कोई भी स्टाइलिश घड़ी पहन कर खुद को अलग लुक दे सकती हैं। इस प्रकार यदि आप इन फैशनेबल टिप्स का यूज करेंगी तो आप अन्य सभी से अलग दिखाई पड़ेगी तथा सभी लोगों की नजर आपकी और खुद ब खुद चली जाएगी।