अपने फिगर के अनुसार चुने स्टाइलिश ब्लाउज

साड़ियाँ भारतीय महिलाओ की सबसे महवपूर्ण पोषक है। साड़ी पांरपरिक होने के साथ-साथ ग्लैमरस और स्टाइलिश भी होती है, शायद यह वजह है कि साड़ी का फैशन कभी आउट नहीं होता है। आपको पता ही होगा साड़ी तभी स्टाइलिश लगती है जब उसके साथ फैशनेबल ब्लाउज़ भी हो। महिलाओं के साड़ी लुक में चार चांद लगाने के लिए ब्लाउज़ के कई डिज़ाइंस की भरमार है। साड़ी के मैचिंग का ब्लाउज़ तो आप चुनती ही हैं लेकिन साथ ही आपको अपनी बॉडी की शेप को भी ध्यान में रखकर अपने लिए ब्लाउज़ का चुनाव करना चाहिए।

भरा शरीर

भरा शरीर

लड़किया जो न ज्यादा मोटी होती है न ज्यादा पतली उन लड़कियों को ब्लाउज चुनने में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको ज्यादा भारी कढ़ाई किया हुआ या ब्रेस्ट की तरफ ज्यादा वर्क किया हुआ ब्लाउज़ नहीं पहनना चाहिए। ऐस ब्लाउज़ की वजह से आपका वजन और बढ़ जाएगा और आप मोटी भी दिख सकती हैं। इसलिए आपको प्लेन और सिंपल ब्लाउज़ पहनने चाहिए। हल्के कपड़े जैसे जॉर्जेट, क्रेप और सा‍टिन के ब्लाउज़ आप पर बहुत सूट करेंगें। बड़े प्रिंट्स की जगह मोनोक्रोम वाले ब्लाउज़ पहनें। बड़े गले वाले ब्लाउज़ की जगह आप पीछे से डीप नेक वाले ब्लाउज़ पहन सकती हैं।

छोटे ब्रेस्ट

छोटे ब्रेस्ट

वैसे तो आपकी फिगर पर कई तरह के स्टाइलिश ब्लाउज़ सूट करेंगें लेकिन आपको इल्यूज़न ऑफ फुल्लर ब्रेस्ट डिजाइन वाला ब्लाउज़ सबसे ज्यादा सूट करेगा। ब्रेस्ट की साइड हैवी वर्क वाला ब्लाउज़ चुनें एवं आपको अपने ब्लाउज़ में हैवी पैड लगवाने चाहिए। जैसे कि आपकी गर्दन भी पतली होती है इसलिए आप उसे हाल्ट्र नेक, हाई नेक या कॉलर नेक से कवर कर सकती हैं। आपको भारी फैब्रिक जैसे वैल्वेट, टस्सर सिल्क और ब्रोकेड के ब्लाउज़ पहनने चाहिए। आपकी बॉडी पर किसी भी रंग या डिज़ाइन का ब्लाउज़ खूब जचेगा।

पतला फिगर

पतला फिगर

ऐसी फिगर वाली लड़कियों की परफैक्ट बॉडी होती है। इन्हें अपने लिए ब्लाउज़ चुनते समय ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आपकी बॉडी किसी भी स्टाइल और डिज़ाइन के ब्लाउज़ में परफैक्ट लगेगी। आप नूडल स्ट्रैप्स, कोरसेट स्टाइल, हाल्टर नेक से लेकर लॉन्ग स्लीव्स वाले ब्लाउज़ पहन सकती हैं। आपको अपने लिए सही ब्लाउज़ चुनने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, आप बस अपनी बुटीक जाइए और जैसा स्टाइल आप चाहती हैं वैसा ब्लाउज़ अपने लिए बनवा लें।

चौड़े कंधे

चौड़े कंधे

अकसर महिलाओं को अहसास ही नहीं होता कि उनके कंधे ब्रॉड हैं और इस वजह से वो अपने लिए गलत कपड़े चुन लेती हैं। अगर आपकी बॉडी भी ऐसी ही है तो अपको अपनी फिट बाहों और बैक को दिखाने के लिए कुछ अलग स्टाइल अपनाना चाहिए। आप ब्रॉडर नेकलाइंस के साथ शॉर्ट स्लीव्स पहन सकती हैं। अपने ब्रॉड कंधों को और चौड़ा न दिखाने के लिए आपको पतली स्ट्रैप और पैडेड ब्लाउज़ नहीं पहनने चाहिए।

भारी फिगर

भारी फिगर

आप अपनी फुलर बॉडी को कॉम्पलिमेंट करने के लिए फुल स्लीव या क्वार्टर स्लीव्स का ब्लाउज़ पहन सकती हैं। बाहें और कंधों को कवर कर आप अपनी कमर को ओपन छोड़ सकती हैं। इससे आप स्टाइलिश के साथ-साथ फिट भी लगेंगीं। हालांकि आपको पफ्ड स्लीव्स, नूडल स्ट्रैप्स , हाल्टर नैक वगैरह से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि ये आपकी बाहों और कंधो की भरावट को दिखा सकते हैं। आपको हल्के फैब्रिक पर छोटे प्रिंट और हल्की एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज़ चुनने चाहिए।