हैवी हिप्स की वजह से अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, जानें कैसे

आपने अक्सर कई महिलाओं को अपने हैवी हिप्स की वजह शर्मिंदगी का सामना करते हुए देखा होगा कि किस तरह से वे अपनी चाल और बैठने के तरीके के साथ समझौता करती है कि ताकि उनके बड़े हिप्स दिखाई ना दे। इसी के साथ उन्हें अपने कपड़ों के चुनाव में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं और अपने हैवी हिप्स को छुपाने के तरीके ढूँढने पड़ते हैं। हेवी हिप्स वालों के लिए यह परेशानी आम है। अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से जूझ रही हैं तो चिंता छोड़िए, क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कपड़ों के चुनाव से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से हैवी हिप्स की महिलाओं को शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

* लेयरिंग

इस परेशानी में लेयरिंग बेहतर तरीका हैं। आप अपनी ड्रेस के साथ जैकेट कैरी करें जो आपके हिप्स को कवर करें। हमेशा अपने लिए डार्क कलर्स ही चुनें। गर्मियों में स्लीवलेस रैप और लिनेन जैकेट कैरी करें।

* लॉन्ग ड्रेसेज पहनें

बेहतर हैं कि आप लंबे ब्लाउज और टॉप्स पहनें। इससे आपके हिप्स अच्छी तरह से कवर होंगे। आप चाहें तो वी-नेक या ए-लाइन ड्रेसेज भी पहन सकती हैं।

* हेवी हिप्स को ऐसे छुपाएं

हैवी हिप्स को छुपाने के लिए ब्लैक,ब्राउन, ग्रे और ब्लू कलर्स के पैंट्स पहनें। ऐसी पैंट्स पहने जिनके हिप्स के पास लाइन्स हो। हिप्स के पास ज्यादा कढ़ाई या एम्बेलिशमेंट अवॉइड करें।

* एक्सेसरीज

हैवी जूलरी न पहनें। इसके अलावा आप इयररिंग्स और नेकलेस ट्रॉई कर सकती हैं। आप चाहे तो बेल्ट यूज कर सकती हैं। ऐसी बेल्ट का इस्तेमाल करें, जो आपकी कमर पर अच्छी तरह से फिट आ जाए। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी बेल्ट कमर की लाइन से बाहर न निकले।