पुरुषों की लम्बाई का कम होना उनके लिए कभी-कभी शर्मिंदगी की वजह बनता हैं। और अगर आप कम लम्बाई के साथ मोटे भी हैं तो ये आपकी लम्बाई को ओर घटा देता हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो अपने परिधान को उस हिसाब से पहन कर खुद को लम्बा और पतला दिखा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपना पहनावा चेंज करना होगा साथ ही खुद में आत्मविश्वास जगाना होगा। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स के बारे में जिनसे आपकी लम्बाई ज्यादा दिखे।
* पैंट की लेंथ ध्यान में रखें कि अपनी पैंट की लंबाई न कम और न ज्यादा। अगर आपकी पैंट घुटनों के नीचे अधिक मुड़ रही है तो आप की हाइट छोटी दिखाई देगी। इसलिए लंबे दिखने के लिए आप पैंट की लेंथ ठीक रखें।
* हेयरस्टाइल बनाये अलग लंबा दिखने में आपका हेयरस्टाइल अलग भूमिका निभाता है। अगर आप अपने बालों को ऊपर की ओर और थोड़े खड़े रखते हैं तो इससे आपकी लंबाई में फर्क पड़ता है। बालों को सिर से चिपका कर न रखें न ही ज्यादा छोटे रखें। अगर जनके बाल नहीं हैं वह कैप का प्रयोग कर सकते हैं। फेस के मुताबिक सही कैप का चुनाव करें।
* शूज और सैंडल ऊंचे शोल के शूज और सैंडल पहनकर भी आप लंबे दिख सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपकी लंबाई कम है, जिसे थोड़ी बढ़ाने की जरूरत है तो आप हमेशा ऐसे जूते और चप्पल का चुनाव करें जिनकी हील थोड़ी ऊंची हो। इसे पहनने से भी आपकी पर्सनैलिटी में बदलाव दिखेगा।
* स्किनी जींस अगर आप शरीर से चिपकी हुई जींस (स्किनी जींस) पहनेंगे तो पतले और लंबे दिखेगें। साथ ही ध्यान रखें कि स्किनी जींस ना ज्यादा शॉर्ट और ना ज्यादा लॉन्ग हो क्योंकि इससे पहनने से आपकी जांघें छिपी रहती हैं।
* सिर और गला अगर आपकी हाइट छोटी और पतले है तो पूरी तरह से गलें को ढकने वाले कपड़े न पहने। आप ऐसे कपड़े पहनेंगी तो आपकी गर्दन नहीं दिखेगी, जिससे आपकी हाइट भी कम दिखेगी। इसलिए हमेशा वी आकार और गोल गले वाले टी-शर्ट या शर्ट ही पहनें ताकि आपकी गर्दन दिखें।
* गहरे रंग के कपड़े चमकीले और सामान्य रंग के कपड़े आपकी वास्तविकता दिखाते हैं, जबकि गहरे रंग के कपड़े आपको पतला और लंबा दिखाते हैं। नेवी ब्लू और भूरे रंग के कपड़े आपको पतला दिखायेंगे, इन्हें पहनकर देखें।
* ढीले कपड़े न पहनेंबहुत ढीले कपड़े पहनने से परहेज करें। ढीले कपड़े आपको अधिक मोटा और छोटा दिखाते हैं। ढीले कपड़ों से आपकी लंबाई कम दिखती है और आप जितने मोटे हैं उससे अधिक मोटे दिख सकते हैं। लेकिन बिलकुल चिपके हुए कपड़े भी न पहनें, क्योंकि वे पहनने में असहज हो सकते हैं।