लड़के इस तरह बनाए अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को परफेक्ट, कर पाएंगे लड़कियों को इम्प्रेस

हर लड़के की चाहत होती है कि लडकियां उनसे इम्प्रेस हो और उनके प्रति आकर्षित हो। लड़कों की इस चाहत को पूरा करने में उनकी ड्रेसिंग स्टाइल बहुत मदद करती है। जी हाँ, लड़के अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को परफेक्ट बनाकर लड़कियों को आकर्षित कर सकते हैं। आज हम आप लड़कों के लिए ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़े कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स (Fashion Tips) लेकर आए है जिनकी मदद से आप खुद को परफेक्ट लुक दे पाएंगे और लड़कियों को इम्प्रेस कर पाएंगे। तो आइये जानते है इन टिप्स (Fashion Tips) के बारे में।

* फिटिंग की शर्ट ही खरीदें

फिटिंग की शर्ट कोर्ट, पैंट या फिर जींस सभी के साथ अच्छी लगती है। इसलिए जब भी आप शर्ट का चुनाव करें तो इस बात का ध्यान रखें कि शर्ट फिटिंग की हो ताकि उसे पहनते वक्त आपके मन में आशंका न रह जाएं और बार बार बदलनी न पड़े।

* ओकेजन के हिसाब से जीन्स

जींस खरीदने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है कि, आप किस परपस के लिए जींस खरीद रहे हैं। ऑफिस में कैजुअल थीम के लिए या फिर दोस्तों के साथ डे आउट के लिए। अगर आप ऑफिस के लिए चुन रहे हैं तो आपकी जींस सिंपल और क्लासी होनी चाहिए और अगर दोस्तों के साथ डे आउट पर जा रहे हों तो आप नेरो फिट जेनस या और डिज़ाइन भी ट्राई कर सकते हैं।

* प्रेस कराते समय रखे सावधानी


अक्सर लोग प्रेस करके आई हुई शर्ट का पहला बटन बंद करके उसके हैंगर में टांग देते हैं। ऐसा करने पर कॉलर की क्रीज खराब हो सकती है। ऐसा करने से बचना ही अच्छा रहेगा।

* कैरी करें बो-टाई


बो-टाई हर एक पर सूट नहीं करती वहीं कुछ लोग इसे पहनने के बाद कॉन्शियस रहते हैं। इसलिए इस टाई को सूट के साथ कैरी करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि वो आपकी पर्सनैलिटी पर सूट कर रही हैं या फि र नहीं। अगर नहीं करती है तो इसे दूसरों को देखकर ना पहने।

* जैकेट को बंद करते समय रखें सावधानी

अक्सर ऐसा होता है लोग जैकेट या फिर शर्ट के बटन बंद करने में ध्यान नहीं देते और गलत तरह से बंद कर लेते है। ऐसे में इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आप शर्ट या फिर जैकेट के बटन लगाएं तो कुछ सेकेंड के अपना फोकस उसी पर रखें। ऐसा करने से आपका समय भी बचेगा और दोबारा उसे ठीक नहीं करना पड़ेगा।

* जूतों को खरीदतें समय क्वालिटी पर जरूर दें ध्यान

ऐसा मुनासिब नहीं है कि हर पार्टी वियर ड्रेस के साथ का जूता हर एक के पास हो। ऐसे में जूते खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उसका रंग ऐसा हो कि वो हर ड्रेस से आसानी से मैच कर जाए।

* कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें

हमेशा एक ही जैसी जींस मत खरीदिये कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें औऱ कुछ नया ट्राय करने की कोशिश करें। अधिकतर लोग एक ही तरह की जींस पहनते हैं जिससे आपको नए फेशन का पता भी नहीं चलता। हमेशा अलग अलग कलर और डिज़ाइन की जींस ट्राई करें।