इन इयर रिंग्स की मदद से खुद को बनाये और भी सुंदर और स्टाइलिश #Fashion Funda

गहने पहनने का शौक सभी महिलाओं को होता है। गहनों से ही माहिलाओ की सुन्दरता और भी बढ़ जाती है। भारतीय महिलाओं का श्रृंगार गहनों के बिना अधुरा सा लगता है। ऐसे में बालियों के उपयोग से आप खुद और भी अट्रेक्टिव बना सकती है। बालियों की मदद से आपके चेहरे की खूबसूरती तो बढती है ही साथ ही अपने जो भी परिधान पहने होते है उनकी शोभा भी बढ़ जाती है। यहाँ आज हम आपको बालियों के अलग अलग स्टाइल के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे मे ...

* Kundan

कुंदन की बलिया किसी भी ड्रेस पर पहनी जा सकती है लेकिन अगर इन बालियों का उपयोग साडी के साथ या गहनों से सजी दुल्हन के लिए भी बिलकुल परफेक्ट लुक है।

* Meenakari


मीनाकारी को राजस्थान में निर्मित किया जाता है। इनको पहनने से आप हर किसी के दिल में जगह बना सकती है। इन्हें आप सलवार कमीज़ या साडी के साथ पहन सकती है।


* Ghungroo


इन बालियों का फैशन अब बहुत कम है लेकिन फिर भी लोग इन्हें बहुत ही पसंद करते है। क्यूंकि इन बालियों मे घुंगरू लगे होते है सभी को अट्रेक्टिवे लगते है.


* temple

इन्हें आप कांजीवरम रेशम क सदियों पर पहन सकते है। इस बात का कोई फर्क नही पड़ता है की इन बालियों का आकार छोटा है या बड़ा। इन बालियों की मदद से आप अपना सोंदर्य निखार सकती है


* Oxidised Jhumka



इन बालियों को कॉलेज गर्ल पहनना पसंद करती है। इनकी वजह से भी आपकी सुन्दरता को बढ़ाया जा सकता है.