आज जब भी कभी स्टाइल और बोल्ड लुक की बात की जाती हैं तो बॉलीवुड हसीना दिशा पटानी का नाम जरूर आता हैं जो कि अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से सबको दीवाना बना चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कई बार वे अपने बोल्ड लुक के लिए ट्रोल भी हुई हैं। लेकिन अपने फैशन सेंस से इस ग्लैमर की दुनिया में वे एक विशेष जगह बना चुकी हैं। वे सोशल मीडिया पर कई अवतारों में नजर आती रहती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको दिशा पटानी से जुड़ी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बिना उनका फैशन अधूरा हैं।
ट्यूब या क्रॉप टॉप्स
दिशा पटानी को अपनी किसी फिल्म का प्रमोशन करना हो या फिर टाइगर के साथ सुर्खियां बटोरनी हों, वह ज्यादातर आपको ट्यूब या क्रॉप टॉप्स को पहने हुए दिख जाएंगी। दिशा के इंस्टाग्राम फीड पर एक नज़र डालें तो आप देखेंगे कि दिशा को सिंपल लेकिन एलिगेंट ड्रेसिंग स्टाइल पसंद है। वह अक्सर अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए क्रॉप टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स, पेंसिल स्कर्ट्स और बैगी रिप्ड जीन्स पहनना पसंद करती हैं। क्रॉप टॉप्स दिशा के सबसे पसंदीदा ऑफ-ड्यूटी लुक में से एक है। हालांकि, दिशा को बार-बार एक ही पैटर्न वाले डिज़ाइन में देखना उनके फैंस को कतई पसंद नहीं आता।
बस्टियर या कोर्सेट
दिशा की जरूरी चीजों में से एक बस्टियर टॉप भी हैं, जिन्हें वो ज्यादातर फिल्म प्रीमियर या सिटी आउटिंग के दौरान पहने हुए नजर आ जाती हैं। हालांकि, यह बात भी साफ है कि दिशा पटानी कभी भी एक ऐसे कोर्सेट नहीं पहनतीं, जिन्हें पहनकर वह कम्फर्टेबल फील न करें। स्किनी जींस के साथ पहना गया वाइट लैसी बस्टियर इसका एक सही उदाहरण है। वहीं, दूसरी ओर स्ट्रैपलेस कोर्सेट टॉप के साथ सॉफ्ट कर्ल और रेट्रो टच दिशा को ज्वेल-टोन्ड लुक देने में कोई कोताही नहीं बरत रहे।
फ्लोरल जेमली पॉवर रैप ड्रेस
दिशा के टॉप सिलेक्शन में से एक फ्लोरल जेमली पॉवर रैप ड्रेसेस भी हैं, जिन्हें पहनकर उन्हें अपना दिन बिताना पसंद है। वह अक्सर कैजुअल दिनों में कूल एंड कम्फर्टेबल दिखाई देने वाली ड्रेसेस को पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, रेड कार्पेट पर दिशा ने हाई स्लिट ड्रेसेस को पहनकर अपना फैशन ट्रेडमार्क सेट किया है। लेकिन आम दिनों में रैप ड्रेसेस से लेकर बेबी डॉल ड्रेसेस में उन्हें देखा जा सकता है। हालांकि, दिशा के इस कलेक्शन में आपको ज्यादातर बोट या डीप नेकलाइन वाली ड्रेसेस मिल जाएंगी।
स्पोर्ट्स वियर
सिटी आउटिंग के लिए जहां दूसरी एक्ट्रेसेस स्टाइलिश ड्रेसेस को पहनकर निकलना पसंद करती हैं, वहीं दिशा आपको ज्यादातर कूल दिखने वाले स्पोर्ट्सवियर में नजर आ जाएंगी। दिशा की अलमारी में स्पोर्ट्सवियर के लिए एक खास जगह है।
ड्रास्टिंग ट्यूब टॉप
Drawstrings ट्यूब टॉप दिशा के फेवरेट लुक्स में से एक है। चाहे फिल्म ‘बागी 2’ के लिए टाइगर के साथ एक्शन दिखाना हो या फिर आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन करना हो, वह शहर से दूर ज्यादातर बोल्ड रिस्की ऑउटफिट्स को न चुनते हुए ड्रास्टिंग ट्यूब टॉप को पहनना पसंद करती हैं। यही नहीं, इस तरह के ऑउटफिट्स में ग्लैमरस दिखने के लिए दिशा सिंपल गोल्ड चेन या चोकर और स्ट्रैपी हील्स के साथ अपने लुक को एक्सेस करती हैं।