ब्राउन कलर बन रहा लड़कियों की पहली पसंद, विंटर फैशन में इस तरह कैरी

मौसम बदलने के साथ- साथ कपड़े पहनने का ढ़ंग भी बदल जाता है । और कपड़ो के रंग में भी अंतर् दिखाई देने लगता है। ऐसा ही एक कलर है ब्राउन, जो अधिक विंटर वियर में नजर आता है।वैसे तो इस रंग का अपना ही एक अलग ग्रेस है, लेकिन बहुत सी लड़कियां इस कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाने से डरती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि शायद इस कलर में उनका लुक उतना अच्छा ना आए। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आप गलत है। तो हम आपको बताएंगे आप कैसे ब्राउन कलर को केजुअल से लेकर पार्टी वियर तक आसानी से पहन सकती हैं।

ब्राउन कलर प्रिंटेड लहंगा

ब्राउन कलर प्रिंटेड लहंगा बहुत सिंपल और एलिगेंट लुक देता है। इस लहंगे के साथ आप अपने लुक को लाइट मेकअप और ईयररिंग्स से कंप्लीट कर सकती हैं । वहीं हेयर्स में आप ओपन हेयर विद कर्ल लुक चुनें । इस ड्रेस में आप यकीनन बेहद खूबसूरत लगेंगी।

ब्राउन कलर सीक्वेंस ड्रेस

अगर आपको अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना है तो आप ब्राउन कलर सीक्वेंस ड्रेस पहनी है। अगर आप कहीं बाहर नाइट पार्टी में जा रही हैं तो शिमरी ब्राउन आउटफिट कैरी कर सकती हैं।

हाई नेक ब्राउन कलर टॉप

ऑफिस में अगर आपको ब्राउन कलर पहनने का मन है तो आप हाई नेक ब्राउन कलर टॉप के साथ बेज कलर का स्ट्राइप पैंट सूट पहन सकती हैं । अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप फुटवियर में पम्पस कैरी करें। इस लुक में ग्रेस लाने के लिए आप स्लीक पोनीटेल लुक अपना सकती हैं, इस लुक में आप यकीनन बेहद गार्जियस लगेंगी।

ब्राउन कलर शाइनी पैंट सूट

अगर आप ऑफिस पार्टी में या गेट टू गेदर में ब्राउन कलर कैरी करना चाहती हैं तो ब्राउन कलर शाइनी पैंट सूट पहन सकती हैं। अपने इस लुक को आप लाइट मेकअप और कर्ल्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

ब्राउन कलर साड़ी

इस वेडिंग सीजन में साड़ियों में भी ब्राउन कलर काफी ट्रेंड में है। विशेषकर ब्राउन कलर की सिल्क और बनारसी साड़ी गोल्डन जरी बॉर्डर के साथ हर उम्र की महिलाओं पर जचती है।