माया नगरी के नाम से मशहूर मुम्बई सिटी आज भी लोगो के लिए किसी सपने से कम नही है। यहाँ कई लोग हीरो बनने की चाहत से आते है। ऐसे ही कुछ कलाकार है जिन्होंने अपना फ़िल्मी कैरियर लम्बे बालो से शुरू करकें छोटे बालो पर आए। तो आइये जानतें ऐसे ही कुछ कलाकार के बारे में -
अक्षय कुमारबॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता को कौन नहीं जानता हैं। इन्होने 100 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अभिनय की शुरूआत की फ़िल्म सोगंध से की थी जिसमें इन्होने लम्बे बाल रखे थे। जेसे जेसे टाइम बदलता गया अक्षय ने अपने हेयर स्टाइल में बदलाव किया। आज उनकी कई ऐसी फिल्मे है जिसमे उन्होंने छोटे बालो को फोलो किया है जैसे - धड़कन , खट्टा मीठा , वेलकम , चांदनी चौक टू चाइना इत्यादि।
सैफ अली खानबॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता सैफ अली खान, जो मुख्य रूप से बॉलीवुड हिंदी फिल्मों के लिए काम करते है। इन्होने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी हिट फिल्में की और अवार्ड भी जीते लम्बे बालो से इन्होने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और कुछ प्रमुख फिल्मो में ये अपने लम्बे बालो में नजर आए, आशिक आवारा, पहचान, में खिलाडी तू अनाड़ी इत्यादि। लेकिन वक़्त के साथ इन्होने भी कुछ बदलाव किये जिसमे छोटे बालो के चलन को अपनाया, और उनकी प्रमुख फिल्मे बुलेट राजा, रेस, एजेंट विनोद, हमशक्ल इत्यादि रही।
संजय दत्तसंजय दत्त भारतीय अभिनेता और फ़िल्म निर्माता के साथ राजनीति से भी जुड़े हुए हैं। इन्होने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत वेसे तो बाल कलाकार के रूप में की थी। लेकिन यह लम्बे बालो के साथ खलनायक फिल्म में लोगो के बीच सराहे गये। इनकी ऐसी कई फिल्मे थी जिसमे यह लम्बे बालो में नजर आए जैसे साजन, महानता, दो मतवाले इत्यादि। आज के दौर में इन्होने भी अपने लम्बे बालो में बदलाव किया और छोटे बालो में कई फिल्मे की जिसमे कई फिल्मे मशहूर रही जैसे लगे रहो मुन्ना भाई, चल मेरे भाई इत्यादि।
जॉन अब्राहमफिल्म अभिनेता और पूर्व मॉडल जॉन अब्राहम जिन्होंने कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए मॉडलिंग करने के बाद फिल्म जिस्म से अपना फ़िल्मी सफ़र प्रारंभ किया। बाद में इन्होने फिल्मो में कई हेयर स्टाइल को अपनाया. जिसमे कुछ फिल्मे शामिल है, फ़ोर्स, रॉकी हेंडसम इत्यादि।
बॉबी देओलयह एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। इन्होने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म बरसात से की थी. इन्होने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं, जिसमे इनके लम्बे बालो को रखा गया था। इनकी हिंदी फिल्मों में सोल्जर, गुप्त, बादल, अजनबी जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वक्त के साथ अपने नये हेयर लुक के साथ, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मो में नजर आए।