साड़ी भारतीय परिधान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। समय बदलने के साथ ही इसे पहनने के कई नए तरीके और स्टाइल भी आ चुके हैं। अब साड़ी स्टाइल स्टेटमेंट भी बनने लगी हैं। आम महिला ही नहीं बल्कि बॉलीवुड बालों को भी लाल साड़ी ख़ूब पसंद आती हैं और कई ख़ास ओकेजन पर वे लाल साड़ी पहने हुए नजर आती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए बॉलीवुड बालाओं के लाल साड़ी में कातिलाना लुक लेकर आए हैं जिन्हें आप देखते ही रह जाएंगे।