समय के साथ सूट की स्टाइल में भी आया है बदलाव, डालें एक नजर

सर्दी हो या गर्मी भारत में लड़को के फैशन सिंबल में पेंट सूट का नाम सबसे पहले आता है। कोई त्यौहार हो या इवेंट मेन्स फैशन में सूट को ही सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता हैं। लेकिन बदलते समय के साथ पैंट सूट में भी कई विकल्प आते जा रहे हैं। जानिए कैसे होते हैं, ये वेदर फ्रेंडली सूट।

वेडिंग के लिए लिनन सूट

इसमें जल्दी सलवटें आती हैं। लेकिन अगर सिलाई परफेक्ट है तो सलम मायने नहीं रखते। आजकल लिनन सूट बॉयज की पहली पसंद बन गए हैं। ये वेडिंग के लिए खास होते हैं। इस कपड़े की विशेषता होती है कि धोने के बाद ये कपड़ा स्मूथ हो जाता है।

ऑफिस के लिए इटैलियन सूट

कॉटन ब्लेंड के इटैलियन सूट में पैडिंग नहीं होती। लेपल भी चौड़े होते हैं। क्रिस्प वाइट शर्ट और पेस्टल टाइज़ के साथ इन्हें मैच किया जा सकता है।

खाकी सूट

न्यूट्रल कलर शर्ट और टाई के साथ ये भी स्मार्ट ऑफिस वियर बनता है। इसे टाइ के बिना या पोलो या डेनिम शर्ट के साथ भी टीम किया जा सकता है। ध्यान रखें खाकी का रंग ज्यादा लाइट या ज्यादा डार्क ना हो।

द वाइट सूट

ऑफ वाइट सूट जेंटलमैन लुक का सबसे खास सिम्बल है। आप इसे वाइट या लाइट कलर की शर्ट के साथ पेयर कर सकते हैं। बोल्ड लुक चाहते हैं तो इसे चाकलेट ब्राउन या ब्लैक शर्ट के साथ भीड़ में अलग दिख सकते हैं।

द ब्लैक सूट

ब्लैक सूट रॉयल लुक की पहचान होता है। याद रखें ब्लैक सूट में फैब्रिक बेहद लाइट होनी चाहिए। लाइनिंग भी ना हो तो प्लेन ओवरआल ब्लैक सूट ज्यादा आकर्षक लुक देता है।