ये ट्रैडिशनल ड्रैसेज बनाएगी आपको नई नवेली दुल्हन

शादी के दिन कैसे सजना है, इसकी तैयारी तो हर लड़की कई महीनो पहले से शरू कर देती है, लेकिन शादी के बाद भी दुल्हन पर सब की निगाहें होती हैं। इसलिए उसे चाहिए कि वह कलरफुल ड्रैसेज का चुनाव करे। भारतीय परंपरा के अनुसार नई दुल्हन पर ट्रैडिशनल ड्रैसेज ही ज्यादा अच्छी लगती हैं। वे उस के रूपसौंदर्य को और अधिक निखारती हैं। ट्रैडिशनल ड्रैसेज में साड़ी एक ऐसा पहनावा है, जो हर दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ाता है।हम आपको बतायेगे कैसे अपनी सुंदरता से शादी के बाद भी लोगो का दिल जीत सकती है, नई नवेली दुल्हन-

स्टाइलिश साड़ी

पर अब न्यूक्लियर फैमिली का दौर है जिस में दुल्हन अपनी मनमर्जी के अनुसार किसी भी ड्रैस का चयन कर सकती है। ऐसे में वह साड़ी को भी फैशन के अनुसार स्टाइलिश तरीके से पहन सकती है।

डिज़ाइनर ब्लाउज से दे नया लुक

प्लेन शिफौन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज, बड़ी नैकलाइन और शौर्ट स्लीव्स का पहनें। सिंपल जौर्जेट की साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें, जिस में आप सिंपलिसिटी में भी ग्रेस ऐड कर सकती हैं।

उल्टे पल्ले की साड़ी

यह साड़ी पहनने का पारंपरिक व सदाबहार अंदाज है। यह कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। इस स्टाइल में प्लीट्स बनाने के बाद पल्लू को कंधे पर ला कर उस की प्लीट्स बना कर वहीं पर पिनअप कर देते हैं। इस के अलावा खुले पल्ले की साड़ी डीपनैक ब्लाउज के साथ पहनें। यह खूबसूरत लुक देगी।

सूट


नई दुलहन अनारकली सूट पहने। यह ज्यादा घेरे व कम घेरे दोनों ही में मिलता है। इस में हैवी वर्क भी होता है और लाइट वर्क भी। इस के अलावा पटियाला सलवार सूट, बीड सूट, एथेनिक फैब्रिक वाला सूट भी पहन सकती हैं। सर्दी के मौसम में सिल्क, साटन की कसीदाकारी सलवारकमीज खूब जंचती है।

ज्वैलरी

अगर कलरफुल आउटफिट पहन रही हैं तो मैटल, गोल्ड या सिल्वर ज्वैलरी पहनें।अगर ड्रैस मैटेलिक या ब्लैक है, तो बड़ी और हैवी ज्वैलरी की जगह सिंपल स्टोन ज्वैलरी पहनें।