इन 5 पैटर्न्स को अपनाकर, सर्दियों में चुनें कम्फर्ट के साथ स्टाइल भी

ठंडी बयारों के साथ शुरू हुई सर्दी की दस्तक फैशन प्रेमियों को अपनी वार्डरोब में कुछ नए गर्म कपड़ों को शामिल करने का संकेत दे रही है।सर्दी की दस्तक से मौसम में हुए बदलाव के मद्देनजर अब वक्त आ गया है अपनी वार्डरोब में कुछ नए गर्म परिधानों को शामिल करने का। अब वो दिन गए, जब सर्दियों में हम मोटे व बंद गले के ऊनी कपड़ों व शॉल से लदकर ही घर से बाहर निकलते थे। वर्तमान के बदलते फैशन के दौर में अब गर्मी की तरह सर्दी के मौसम में भी हमारे पास मौसम के अनुकूल लाइटवेट फैशनेबल परिधानों के रूप में भी ढेरो विकल्प मौजूद हैं। आप भी इन 5 पैटर्न्स को अपनाककर सर्दियों में स्टाइल के साथ साथ कम्फर्ट भी चुन सकते है...

क्रॉप स्टाइल कार्डिगन

बटन डाउन कॉलर्ड या बिना काॅलर वाले क्रॉप्ड कार्डिगन वेस्टर्न वियर के साथ जितने अच्छे लगते हैं, उतने ही साड़ी के साथ भी पसंद किए जाते हैं। 90 के दशक की याद दिलाते इन विंटर वियर्स में सॉफ्ट कलर्स अच्छे लगते हैं। कैजुअल लुक के लिए इसके साथ ट्राउजर या जींस की पेयरिंग ऑन डिमांड है।

चैक्स

चैक्स को सदाबहार प्रिंट कहा जाता है। वैसे तो हर मौसम में चैक्स का फैशन रहता है, पर सर्दियों में इसकी पूछपरख कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। कैजुअल वियर ड्रेसेस में अपना जलवा बिखेरने वाली चैक्स प्रिंट अब नए रंगों में ढल कर अपने ट्रेंडी लुक में पॉर्टी वियर ड्रेसेस में भी फैशनप्रेमियों को लुभा रही है। इस मौसम में जैकेट, स्कर्ट, मफलर और हैट से लेकर फुटवियर तक में भी चैक्स का जलवा बरकरार है।

लेदर जैकेट

लेदर जैकेट कभी पुराना नहीं होता ये एवरग्रीन है इसलिए अपने वॉर्डरोब में एक अच्छी क्वालिटी का लेदर जैकेट भी रखेंगे। जींस और स्कर्ट के साथ ये बहुत स्मार्ट लुक देता है।

हुडेड टी शर्ट

चेक्स से लेकर प्लेन हुडेड टी शर्ट दिन के समय की हल्की ठंड में भी पहनी जा सकती है। इसके साथ लॉन्ग बूट्स टीम अप करें। इसे पहन कर आप ऑफिस जाए या फिर दोस्तों संग मस्ती करने, ये आप पर खूब सूट करेगी। इसके साथ स्टाइलिश सनग्लास लगा सकती हैं।

कलर्स ऑफ विंटर

विंटर में आमतौर पर कूल व सॉफ्ट फिल वाले रंगों के फेब्रिक पहने जाते हैं, जिनमें स्टोन, वुडन व फ्लोरोसेंट टच वाले रंग प्रमुख होते हैं। इन रंगों के जैकेट, स्वेटर, शर्ट या सूट के साथ ब्राइट कलर्स की एसेसरीज इस कूल सीजन में भी आपके लुक को हॉट बना देगी। विंटर में कुछ नया रंग ट्राय करने के शौकीन पर्पल, येलों व रेड के शेड्स भी ट्राय कर सकते हैं।