अपनी वार्डरोब में शामिल करें ब्लैक, फैशन से कभी नहीं होता आउट

हर लड़की फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती है, लेकिन बदलते फैशन के साथ पुरानी बहुत आउडेटिड लगने लगती हैं। इसका उपाय हमारे पास है। एक कलर है जो फैशन में कभी भी आउट-डेटेड नहीं होता। हम बात कर रहे हैं ब्लैक कलर की। ब्लैक कलर ऐसा कलर है, जिसे किसी भी अवसर पर आसानी से पहना जा सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आपके वार्डरोब में ब्लैक कलर के कौन-कौन से ड्रेस शामिल करने चाहिए…

ब्लैक जींस

ब्लैकजींस का फैशन कभी पुराना नहीं होता, इस कलर की जींस को आप किसी भी टीशर्ट, शर्ट या कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं। जींस खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि जींस की फिंटिंग और फैब्रिक अच्छा हो। ब्लू और ब्लैक जींस हर लड़की की वार्डरोब में होना तो कंपलसरी है, क्योंकि ये कभी फैशन से आउट नहीं होती। जब भी आपको कुछ समझ न आए तो किसी टीशर्ट, शर्ट या कुर्ती के साथ टीमअप करके इसे पहन सकती हैं। इन दिनों बूट कट जींस एक बार फिर से ट्रेंड में है।

ब्लैक लेगिग्‍ंस

ब्लैक लेगिग्‍ंस तो आज आपको हर लड़की, क्‍या हर महिला की वार्डरोब में देखने को मिल जायेगी। क्‍योंकि लेगिंग को आप कुर्ती या लॉन्ग टॉप या लॉन्ग फिटिंग वाली टीशर्ट के साथ पहन सकती हैं। इसे आप आउटिंग से लेकर हल्‍की एक्‍सरसाइज या वॉक पर भी पहन सकती हैं। लेकिन इसे पहनते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि इसे हिप कवरिंग टॉप के साथ ही पहनें।

ब्लैक टॉप

एक बेसिक ब्लैक टॉप को आप कहीं भी पहन सकती हैं, साथ ही इसे आप अपने स्टाइल और हिसाब से पहन सकती हैं। वैसे ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक जींस पहनने से आप काफी स्लिम और सेक्सी लगेंगी। इस पर किसी भी कंट्रास्ट कलर में मफलर, दुपट्टा, ट्राई किया जा सकता है। इसके अलावा व्हाइट जींस के साथ ब्लैक टॉप और श्रग पहनने का लुक बहुत ही अलग होता है।

ब्लैक कुर्ती

ब्लैक स्ट्रेट कट कुर्ते का फैशन नया नहीं है, ये लंबे और सीधे कुर्ते कंफर्टेबल होबे के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी लगते है। इन्हें डेनिम, चूड़ीदार लेगिंग और प्लाजो पेंट के साथ पहना जा सकता है। मलमल या चिकनकारी वाला फैब्रिक हमेशा फैशन में रहता है और इंडियन लेडी पर अच्छा भी लगता है। इसीलिए अपने वॉर्डरोब में ब्लैक स्ट्रेट कुर्ता ज़रूर रखें, क्योंकि कुर्ती कंफर्टेबल होने के साथ इसे कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। इसे आप हाफ जैकेट के साथ पहन सकती हैं।

ब्‍लैक स्कर्ट

स्‍कर्ट आपको सेक्‍सी लुक देती हैं, और अगर स्कर्ट ब्‍लैक कलर की हो तो फिर कहना ही क्‍या। कई तरह की फिट और लंबाई में आने के कारण आप इसे कई जगहों और मौकों पर आसानी से पहन सकती हैं। आप अपनी बॉडी शेप और लंबाई को ध्यान में रखकर अपने लिए स्कर्ट चुन सकती हैं।