गर्मियों में आपको कूल लुक देगी ये एक्सेसिरीज, खूबसूरती में लगेंगे चार चाँद

गर्मी ने दस्तक दे दी है और इस दस्तक का असर दिखने लगा है, हमारे रहन-सहन से लेकर पहनावे तक पर। गर्मी के मौसम में इस तरह के कपड़े पहनने चाहिए, ताकि आप स्टाइलिश भी दिखें और गर्मी से आपका बचाव भी हो सके। जिस तरह एक परफेक्ट ऑउटफिट आपकी पर्सनालिटी के लिए बेहद ज़रूरी होते है उसी तरह परफेक्ट एक्सेसरीज भी ज़रूरी होती है जो आपके लुक को बना और बिगड़ दोनों सकते है। याद रहे की आपके एयरिंग, नेकलेस, फुटवियर और हैंड बैग भी आपके कपड़ो की तरह बराबर अहमियत रखते है। आईये जानते हैं आपको समर में किस तरह की एक्सेसरीज पहननी चाहिए, जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे।

बेल्ट

लडकियों के मन को सबसे ज्यादा मोहती है, बेल्ट। आजकल छोटे टॉप पर बकल वाली चौड़ी बेल्ट ज्यादा पसंद की जा रही है। इसे ब्लैक, ब्राउन, गोल्ड और सिल्वर जैसे बेसिक कलर्स में लें। ड्रेस के मुताबिक वर्क वाली, लेदर, कपड़े और किसी स्टफ से बनी हुई एंब्रायडिड बेल्ट भी खासी डिमांड में है।बेल्ट आपके लुक को कही ज्यादा सेक्सी बना देते है और यह देखने मे भी कही ज्यादा आकर्षित करती हैं । बेल्ट चाहे जींस पर पहनी हुई हो या मिनी पर यह आपके लुक को चार चाँद लगा देती है ।

पर्पल कलर फुटवियर

गर्मी में हमे हमेशा लाइट और सूथिंग कलर्स ही पहनने चाहिए। जो हमे सारा सारा दिन लाइट और फ्रेश फील दे सके। आज कल ट्रेंड में लाइट कलर पर्पल कलर के फुटवियर बहुत ट्रेंड में है। आप अपने ड्रेस के के साथ मध्यम हाई हील वाले लाइट पर्पल कलर पहन सकते है, जो आपको बहुत ही कॉफी फील देंगे। यदि आप कॉलेज गोइंग स्टूडेंट है तो डेनिम जीन्स के साथ पर्पल स्नीकर को कॉम्बो बनाकर पहन सकते है।

पायल,ब्रेसलेट और ईयररिंग्स

अपने ढीले ढाले कपड़ो के लुक मे चार चाँद लगाने के लिए आप डिजाइनदार ज्वेलरी का इस्तेमाल कर सकती है। डिफरेंट कलर के स्टोन से सजी डिजाइनदार पायल आज लोगों की पसंदीदा बनी हुई है। ब्रेसलेट और ईयररिंग्स में आजकल राइमस्टोन के साथ-साथ स्नेक स्किन भी बहुत पसंद की जा रही है। वही कानों में डैंगलर्स का फैशन जोरों पर है। नथ और बाली का चलन हालांकि बहुत पुराना है लेकिन अब ये नए तरीके से पहनी जाने लगी है। अब छोटी नोजरिंग या नथ सिर्फ नाक में ही नहीं पहनी जाती है, बल्कि यह नाभि, आइब्रो, लिप्स, टीथ, नाखूनों और ढोडी पर भी लटकने लगी है।

श्रुकण बैग
यह बैग आजकल काफी प्रचलित हो गए है पिछले साल से इसकी डिमांड बढ़ती ही गयी है। आप इसे शादी, पार्टी, या किसी भी फंक्शन में कैर्री कर सकते है। यह साइज में काफी छोटे और क्यूट होते है, इस बैग में ज्यादा जगह तो नहीं होती है बाकि बैग्स की तरह इसमें सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड रखने की जगह होती है। यह छोटे होने के बावजूद लोग इसे काफी पसंद करते है यह हर ऑउटफिट के साथ बेहद शानदार लगते है।

पर्ल ज्वैलरी

लड़कियों को गोल्ड व डायमंड से तो प्यार होता ही है, लेकिन आज कल जो ट्रेंड में है वो है पर्ल ज्वैलरी जिसके अंदर पर्ल एयरिंग, पर्ल हेयर क्लिप, पर्ल नेकपीस आदि शामिल है। यह अब सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी इसे पहन रहे है। पर्ल नैक पीस आपके कॉटन साड़ी या कुर्ती भी अच्छे लगेंगे वही पर्ल हेयर क्लिप आपके ड्रेस व जीन्स पर अच्छे लगेंगे।