Navratri 2019: नवरात्रि के अंतिम दिन ट्राई करें ये आसान 6 हेयस्टाइल, मिनटों में होंगी तैयार

फेस्टिव सीजन में हर महिला एकदम अलग दिखना चाहती है, हालांकि इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप महंगे-महंगे कपड़े पहनें। कई बार आपका एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश हेयरडू भी आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है।अगर आप एक यूनिक स्टाइल ट्राई करती हैं तो इससे आपका पूरा लुक निखर जाता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन हेयरडू के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप फेस्टिव सीजन में बनाकर अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

फ्रंट फिशटेल विद ओपन कर्ल (Front fishtail with open curl)

इस हेयरस्टाइल की खासियत यह है कि यह हेयरडू किसी भी उम्र की लड़की पर अच्छा लगता है, भले ही आप विवाहित हों या अविवाहित। साथ ही आप इसे साड़ी से लेकर सूट किसी भी तरह की ड्रेस के साथ बना सकती हैं।

बन विद ब्रेड (Bun with braid)

यह एक बेहद ही सिंपल और जल्दी बनने वाला स्टाइल है और इसे बेहद आसानी से बना सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आपको बालों को संभालने में झंझट महसूस होता है, तो भी यह हेयरस्टाइल आपको काफी पसंद आएगा क्योंकि इस हेयरस्टाइल के बाद आपको बालों को मैनेज नहीं करना पड़ेगा।

बबल पोनीटेल (Bubble PonyTail)

अगर आपको पोनीटेल करना पसंद है, तो इस फेस्टिव सीजन में आप इस डिफरेंट पोनीटेल स्टाइल को जरूर बनाकर देखें।

ब्रेड क्राउन बन (Braid Crown Bun)

यह हेयरस्‍टाइल आप किसी भी ड्रेस के साथ बना सकते हैं।इसे बनाना भी आसान होता है और यह आपको काफी ग्लेमरस लुक देती है।

साइड मेसी ब्रैड (Side messy braid)

अगर आपके घुंघराले बाल हैं, तो आप साइड मेसी ब्रैड भी ट्राई कर सकते है। यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इस हेयरस्‍टाइल को आप किसी पार्टी के लिए भी ट्राई कर स‍कते हैं। इसको आप आसानी से बना सकते हैं और यह हेयरस्‍टाइल आपके रोजाना के लुक के साथ-साथ खास मौकों पर भी खूब जचे