सर्दियों में ब्लेजर बनाता हैं आपकी ऑउटफिट को स्टाइलिश, दे इन 5 बातों पर ध्यान

सर्दी के इस मौसम में सर्दी से बचने के लिए आप मोती ऊन के स्वेटर खरीदती हैं, उनमे सर्दी तो रुक जाती है, लेकिन स्टाइल के मामले में आप पीछे हो जाती हैं। सर्दियों में भी अगर आपको दिखन है स्टाइलिश तो अपने वार्डरोब में शामिल करें ब्लेजर। सिर्फ सर्दी में ही नहीं।हर मौसम, मौके और लुक में ब्लेजर जान डाल देता है, क्योंकि ये पल में आपके आउटफिट का लुक बदलने का दम जो रखता है। क्लासिक ब्लेज़र के अलावा ब्राइट चटक रंग के ब्लेज़र या प्रिंटेड ब्लेज़र अपनी वार्डरोब में शामिल करें और हमेशा पाएँ नया फ़ैशन फॉरवर्ड लुक और आज हम आपके लिए लेकर आयें हैं कुछ खास लुक्स जिनमें आप ब्लेज़र को शामिल कर अपने आउटफिट में जान डाल सकती हैं।

कैज़ुअल लुक

जीन्स-ब्लेज़र कॉम्बिनेशन आपको परफेक्ट कैज़ुअल दे सकता है। ब्लेज़र को स्किनी या रिप्पड जीन्स किसी के भी साथ पेअर करें। अपनी पसंद और लुक के हिसाब से आउटफिट को हील्स, फ्लैट्स, बूट्स किसी भी फुटवियर के भी साथ पेअर कर सकती हैं।

सेमी-फॉर्मल लुक

अपनी स्किनी या क्रॉप्ड जीन्स को ग्राफिक टी-शर्ट, स्कार्फ और ब्लेज़र के साथ पेयर करें। इसी के साथ फ्लैट्स, बूट्स या स्नीकर्स के साथ लुक को पूरा करें।

शॉर्ट्स-ब्लेज़र कॉम्बो

रिलैक्स्ड कैज़ुअल लुक के लिए शॉर्ट्स-ब्लेज़र कॉम्बो बेस्ट है। क्लासी कैज़ुअल लुक के लिए ब्लेज़र को डेनिम या शॉर्ट्स के साथ पहनें।

क्लासिक लुक

ब्लेज़र को फेमिनिन टच देने के लिए उसे मिनी, मिडी या मैक्सी ड्रेस के साथ कम्बाइन करें। बॉडीकॉन यानि फिटेड ड्रेस, शिफ्ट ड्रेस आदि किसी भी स्टाइल की ड्रेस को क्लासिक ब्लैक या व्हाइट ब्लेज़र के साथ पेअर करें और अपने लुक में क्लास ऐड करें। इस लुक को आप मिनी ड्रेस के साथ भी आज़मा सकती हैं।

लाजवाब प्रिंटेड ब्लेज़र

किसी भी सिम्पल लुक को स्टाइलिश दिखने के लिए प्रिंटेड ब्लेज़र बेस्ट विकल्प है। लाइट कलर के बेस पर डार्क प्रिंट के ब्लेजर ऑफिस से लेकर पार्टी लुक के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है।