इन 5 ट्रेंडी बॉलीवुड स्टाइल में अपनाए ब्लैक ड्रेस, ढाएंगी रूप का कहर

एक रंग ऐसा है जो हमेशा ट्रेंड में रहा है और रहेगा। यह रंग है ब्लैक। ब्लैक कलर एक ऐसा कलर है, जिसे हर महिला पहनना पसंद करती है। लेकिन इस बात का कन्फ्यूजन हमेशा रहता है कि इसे कैसे टीम-अप करें। पार्टी, डेली वेयर, डिनर आउटिंग, मूवी आउटिंग, जिम, वॉक या फिर रात को पायजामे के साथ पहनने के लिए ब्लैक ड्रेस कभी भी और कहीं भी पहनी जा सकती है। ब्लैक में भी ड्रेसेस के कुछ विकल्प ऐसे हैं जो हर फैशनेबल वुमन के वार्डरोब में होने ही चाहिए। यहां ऐसे ही टॉप 5 ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जो ट्रेंड में भी हैं।

ब्लैक साड़ी का फैशन

ब्लैक साड़ी का जवाब नहीं, आप अगर डल या बोर महसूस कर रही हों तो ब्लैक साड़ी कैरी करें। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी ब्लैक साड़ी में नज़र आती हैं । ब्लैक साड़ी के साथ गोल्ड ईयररिंग्स पहनें, इसके अलावा और कोई जूलरी ना पहनें।

लिटिल ब्लैक ड्रेस

एक ऐसी ड्रेस जो हर हाल में आप पर जंचेगी, वह है लिटिल ब्लैक ड्रेस (एलबीडी)। अगर इसे सही ढंग से स्टायल किया जाए तो इसे कहीं भी पहना जा सकता है और बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के आप फैशनेबल और जिंदादिल लगेंगी। आप इसे डेनिम जैकेट और स्नीकर्स के साथ पहनकर शॉपिंग के लिए तो जा ही सकती हैं।


ब्लैक टॉप

फ्लेयर्ड कर्फ्स ,केप स्लीव्स, फ्रिल्ड स्ट्रैपी क्रॉप टॉप और कैज़ुअल सीक्वन वी-नेक टॉप में ब्लैक कलर हर लड़की की पहली पसंद होता है। कॉलेज जाना हो या अपने दोस्तों के साथ आउटिंग पर ये ब्लैक टॉप हमेशा आपको कूल लुक देगें।

कैजुअल मैक्सी

मैक्सी ड्रेस को ब्लैक कलर में पहनने से बेहद आकर्षक लुक मिलता है। आप कमर को उभारने के लिए बड़े बेल्ट पहनकर और साथ में बड़ा टोट बैग, खूबसूरत नैकलेस और लंबे डार्क ड्रॉप इयरिंग्स से लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना सकती हैं।

स्लिप ड्रेस

ब्लैक कलर में यह ड्रेस सबसे ज्यादा ट्रेंडी लुक देती है। इसकी पतली स्ट्रैप्स बहुत आकर्षक बनाती हैं। इसे सॉलिड कलर टी-शर्ट और बड़ी डैड स्नीकर्स के साथ पहनकर कैजुअल लुक पा सकती हैं। फॉर्मल लुक के लिए इसे स्ट्रैप वाली हील्स के साथ पहनें, साथ में चोकर या भारी इयरिंग्स और क्लच जैसी एसेसरीज यूज करें।