राखी स्पेशल : राखी के त्यौहार पर इस तरह से नाखुनो को बनाये सुंदर

त्योहारों के मौसम में सभी को अच्छा दिखाना पसंद है। और ऐसे में आजकल फैशन के अनुसार है नाखुनो को डिज़ाइन देना। आजकल बाजार में नाखुनो के नए नए तरह के डिज़ाइन उपलब्ध है। इन ट्रेंड में चल रहे फैशन से आप खुद को सभी के बीच अलग ही पाएंगे। यहाँ हम आपको नाखुनो को आकर्षक बनाने के तरीको के बारे में बताएंगे जिनसे आप बिना बाज़ार जाये घर पर इन्हे बना सकती है। जो आपको फैशन में तो अलग ही दिखायेगा ही और पारम्परिक तौर भी दिखायेगा की आपने त्योहारों के लिए अपना नया लुक लिया है। ऐसे में सभी आपके दीवाने बन जायेंगे। तो आइये जानते नेल आर्ट या नाखुनो को सुंदर बनाने के तरिके के बारे में....

1. काले बेस पर फूलों की नेल आर्ट डिज़ाइन

आज कल फूलों के नेल आर्ट डिज़ाइन बहुत प्रसिद्ध है और इसको आप आसानी से बना सकती है। यहाँ डिज़ाइन को काले बेस पर किया गया है ताकि फूल अच्छे से दिख सके।

2. डॉट नेल आर्ट पैटर्न की डिज़ाइन

इन साधारण डॉटेड नेल आर्ट डिज़ाइन को आप आसानी से बना सकते है लेकिन यह डिज़ाइन आपके नाखून के लुक को हल्का उज्ज्वल और मॉडर्न बना सकती है।

3. ड्यूल कलर ब्लास्ट

इस डिज़ाइन में सभी नाखूनों पर दो रंग को लगाया गया है और नाखून के अंत भाग पर अलग रंग का उपयोग कर डिज़ाइन को सम्पूर्ण किया गया है।

4. फलों से प्रेरित नेल आर्ट डिज़ाइन

यह फल वाली डिज़ाइन आज कल ट्रेंड में है और इसकी अद्वितीय डिज़ाइन ने सबका दिल जीत लिया है। यहाँ पहले नाखूनों को पारदर्शक रंग से कोट किया गया है।