ये 4 तरह की ब्रा बनाती है आपकी ड्रेस को परफेक्ट

लड़कियां अपने ड्रैसिंग स्टाइल को लेकर बहुत चूजी होती हैं। उनके आउटफिट्स फैशन,फंक्शन और मौके के हिसाब से बदलते रहते हैं। अपनी ड्रैस के हिसाब से लड़कियों को ब्रा का स्टाइल चूज़ करना पड़ता है। जो ड्रेस को और भी ज्यादा सुंदर को और कंफर्टेबल बनाती हैं। आइए जानें किस किस तरह की ब्रा हर लड़की के पास होना जरूरी है।

#Sports Bra

जिम,एक्सरसाइज,योग और मोर्निंग वॉक के लिए कंफर्टेबल आउटफिट्स के साथ ब्रा भी आरमदायक होनी चाहिए। वर्क आउट के दौरान स्पोर्टस ब्रा पहनना अच्छा रहता है। इससे ब्रैस्ट की शेप बिगडने का डर भी नहीं रहता।

#Push Up Bra

किसी ड्रैस के साथ कर्व को पुश करने के लिए पुश अप स्टाइल ब्रा बढ़िया ऑप्शन है। इससे ड्रैसिस की फिटिंग अच्छी आती है।

#Convertible Bra

इस ब्रा को आप अपनी ड्रैस के हिसाब से किसी भी तरह से पहन सकती हैं। इसे रेजर बैक,स्टैपलैस या फिर किसी और तरीक से भी वियर किया जा सकता है। कंवर्टेबल स्टाइल ब्रा खरीद रही हैं तो न्यूड कलर में ही खरीदे। इससे यह ड्रैस के नीचे नजर भी नहीं आएगा।

# T-Shirt Bra

आजकल लडकी हो या महिला हर कोई जींस और टीशर्ट ही पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। इसके साथ पहनने के लिए टी-शर्ट ब्रा बेहतर ऑप्शन है। इससे आप कंफर्टेबल भी महसूस करती हैं। आजकल बाजार में इस स्टाइल की बहुत सी वैरायटी आसानी से खरीद सकते हैं।