
एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान के घर खुशियों की बरसात हो गई है। शादी के 8 साल बाद उनके घर किलकारी गूंजी है और वे पहली बार पैरेंट्स बने हैं। सागरिका ने एक बेटे को जन्म दिया है जिसकी पहली झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने फैंस को नन्हें-मुन्ने का नाम भी बता दिया है। कपल ने आज बुधवार (16 अप्रैल) को एक पोस्ट के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इसमें जहीर बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। सागरिका अपने पति और बेटे को निहारती हुई मुस्कुरा रही हैं। दूसरी फोटो में कपल ने बेटे का हाथ थामा हुआ है।
एक फैमिली पोट्रेट फोटो शेयर करते हुए कपल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “प्यार, कृतज्ञता और भगवान के आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे नन्हे बेटे फतेह सिंह खान का स्वागत करते हैं।” इसके साथ ही इन्होंने बेबी का प्यारा सा नाम भी अपने फैंस के साथ साझा किया है। यह पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। सागरिका की प्रेग्नेंसी पूरी तरह से गुप्त रखी गई थी। इस दौरान कपल को पब्लिक प्लेस पर कम ही देखा गया। अब कपल को चाहने वाले प्रशंसक, क्रिकेट और मनोरंजन जगत से धड़ाधड़ बधाइयां मिल रही हैं।
सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, अंगद बेदी, नीरू बाजवा, हुमा कुरैशी, हाल ही एक बेटी की मां बनीं अथिया शेट्टी सहित कई सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज मे उन्हें विश किया है। गौरतलब है कि सागरिका और जहीर ने नवंबर 2017 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। इसके बाद मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन रखा गया था। सागरिका की पहली फिल्म साल 2007 में आई 'चक दे! इंडिया' थी, जिसके हीरो सुपरस्टार शाहरुख खान थे। इसके अलावा उन्होंने 'फॉक्स', 'मिले ना मिले हम', 'रश' और 'इरादा' जैसी फिल्मों में काम किया है।
वह मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सागरिका ने ‘खतरों के खिलाड़ी 6' में हिस्सा लिया था। दूसरी ओर, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर ने साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 खेले। वे मौजूदा आईपीएल-18 में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के मेंटर हैं।
रहमान ने कहा, टेक्नोलॉजी संगीत को रिफाइन्ड करने में मदद करती है…मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने अब तक के करिअर में ढेरों लोकप्रिय और सुपरहिट गानों को आवाज दी है। हालांकि पिछले कुछ सालों से वे अपने हुनर से ज्यादा बयानों के कारण लाइमलाइट में रहते हैं। हाल ही अभिजीत ने दिग्गज संगीतकार व सिंगर एआर रहमान पर निशाना साधते हुए उन पर कई आरोप लगाए थे। अभिजीत ने दावा किया कि रहमान म्यूजिक के लिए टेक्नोलॉजी पर निर्भर हैं। वे साथी कलाकारों का निरादर करते हैं।
रहमान के चलते कई संगीतकारों का करिअर खत्म हो गया। अब रहमान ने इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में इन सब बातों का जवाब दिया है। रहमान ने कहा कि हर चीज के लिए मुझे दोषी ठहराना आसान है। मैं अभी भी अभिजीत से प्यार करता हूं और मैं उन्हें केक भेजूंगा। ये उनकी राय है और अपनी राय रखना बिलकुल भी गलत नहीं है। टेक्नोलॉजी संगीत को रिफाइन्ड करने में मदद करती है। कंप्यूटर का इस्तेमाल असाधारण हार्मोनियों और अन्य चीजों को डिजाइन करने के लिए किया जाता है। इससे म्यूजिक में सामंजस्य बैठाया जाता है।
मैं संगीतकारों को काम पर रखने और बाद में उन्हें निकालने या अस्वीकार करने का जोखिम नहीं उठा सकता। सिंगर्स को प्रोड्यूसर्स से ये पूछना चाहिए कि उन्हें कितने म्यूजिक कंपोजर्स के साथ काम करने का मौका मिलता है। मेरी हर फिल्म में चाहे वह ‘छावा’ हो, ‘पोन्नियिन सेल्वन’ हो या कोई अन्य, लगभग 200-300 संगीतकार काम करते हैं और कुछ गानों पर तो एक साथ 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं। मैं उनके साथ फोटो-वीडियो नहीं पोस्ट करता, इसलिए किसी को इसके बारे में पता नहीं चलता।