
कॉमेडी फिल्मों के बादशाह माने जाने वाले अक्षय कुमार एक तरफ जहां हाउसफुल 5 की बॉक्स ऑफिस सफलता का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें अपनी एक बहुप्रतीक्षित फिल्म वेलकम टू द जंगल को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साल 2007 की सुपरहिट फिल्म वेलकम के तीसरे भाग को लेकर बुरी खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म वित्तीय संकट से जूझ रही है और इसका असर शूटिंग शेड्यूल पर साफ देखा जा सकता है।
बार-बार अटक रही है शूटिंग, वजह—पैमेंट संकटमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेलकम 3 के निर्माताओं को फिल्म के स्टार्स को तय समय पर फीस नहीं दे पाने के कारण फिल्म की शूटिंग को एक बार फिर से रोकना पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक दो से तीन शूटिंग शेड्यूल कैंसिल हो चुके हैं। फिल्म का आखिरी शेड्यूल अगस्त 2024 में शूट हुआ था, लेकिन इसके बाद शूटिंग दोबारा फ्लोर पर नहीं लौट सकी।
फिल्म की मेगा स्टारकास्ट—जिसमें अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जॉनी लीवर और राजपाल यादव जैसे सितारे शामिल हैं—की फीस अभी तक पूरी नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि कुछ कलाकारों ने फिल्म से दूरी बना ली है।
फिरोज नाडियाडवाला की मुश्किलें बढ़ींफिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला पर अब भारी दबाव है क्योंकि बड़े बजट और भारी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म को समय पर पूरा करना एक चुनौती बन गया है। कलाकारों ने पहले से अपनी डेट्स ब्लॉक कर रखी थीं, लेकिन जब पैसों की तंगी के चलते शूट कैंसिल हुई, तो उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया।
अब मेकर्स के सामने दोहरी चुनौती है—पहला, फिल्म को समय पर पूरा करना और दूसरा, सितारों का विश्वास बनाए रखना।
फैंस कर रहे हैं आधिकारिक पुष्टि का इंतजारइन सबके बीच अक्षय कुमार के प्रशंसक यह जानने को बेचैन हैं कि क्या वेलकम टू द जंगल अपने तय समय पर पूरी होगी या नहीं। फैंस की नजर अब मेकर्स के आधिकारिक बयान पर टिकी है, क्योंकि अभी तक इस संकट पर किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा है।
हाउसफुल 5 की शानदार कमाई बनी सांत्वनागौरतलब है कि अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म हाउसफुल 5 इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने महज 11 दिनों में घरेलू स्तर पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 250 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।
यह सफलता अक्षय कुमार के लिए एक राहत जरूर है, लेकिन वेलकम 3 के संकट ने उनकी टीम की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मेंअगर आगे की बात करें तो अक्षय कुमार की झोली में अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वेलकम टू द जंगल के अलावा वे भूत बंगला, कन्नप्पा, जॉली एलएलबी 3, हेरा फेरी 3 और राउडी राठौर 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इन सभी फिल्मों से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं।
जहां एक ओर अक्षय कुमार हाउसफुल 5 से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ फिर से मजबूत करते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वेलकम टू द जंगल के निर्माण में आई बाधाएं उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी हैं। अब देखना यह होगा कि मेकर्स कब तक इस वित्तीय संकट से उबरकर फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर पाते हैं। फैंस को फिलहाल एक भरोसेमंद आधिकारिक बयान का इंतजार है।