सलमान गोविंदा के सेट ‘पार्टनर’ पर नहीं था कोई तनाव, दीपशिखा नागपाल ने किया खुलासा

2007 में रिलीज हुई हिट कॉमेडी फिल्म पार्टनर एक बार फिर चर्चा में है। इस बार कारण है फिल्म की सह-कलाकार दीपशिखा नागपाल का एक ताजा इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया कि सलमान खान के साथ काम करना बेहद सहज और सम्मानजनक अनुभव था। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोविंदा और सलमान के बीच किसी भी प्रकार का तनाव नहीं था, जैसा कि वर्षों से अफवाहों में कहा जाता रहा है।

बॉलीवुड में जब भी सुपरहिट जोड़ियों की बात होती है, तो सलमान खान और गोविंदा की पार्टनर का नाम अवश्य आता है। यह फिल्म जहां दर्शकों को खूब गुदगुदाने में सफल रही, वहीं इसके सेट को लेकर कई किस्से और अफवाहें भी समय-समय पर सामने आती रही हैं। खासकर सलमान और गोविंदा के बीच कथित तनाव को लेकर।

हाल ही में एक साक्षात्कार में अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि फिल्म के सेट पर माहौल बेहद सौहार्दपूर्ण था और सलमान खान की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय थी। उन्होंने कहा कि सलमान सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक कोमल हृदय इंसान हैं, जिन्होंने शूटिंग के दौरान सभी को सहज महसूस कराया।

सलमान बेहद विनम्र और सहज थे

दीपशिखा ने कहा, जब मैं 'पार्टनर' के सेट पर काम कर रही थी, मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रही हूँ। सलमान खान की विनम्रता और व्यवहार ने मुझे प्रभावित किया। वे बहुत कोमल स्वभाव के हैं। न कोई घमंड, न कोई दिखावा।

उन्होंने आगे बताया कि फिल्म के दौरान सलमान खान सेट पर सभी से हँसी-मजाक करते थे और जब भी किसी को कोई परेशानी होती, तो सबसे पहले वही मदद के लिए आगे आते थे।

गोविंदा के साथ रिश्तों पर भी उठाए सवाल

वर्षों से यह धारणा रही है कि पार्टनर के बाद गोविंदा और सलमान के बीच रिश्ते में दूरी आ गई थी। इसके पीछे फिल्मों की असफलता, भूमिकाओं की प्राथमिकता या अन्य निजी कारणों को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है।

हालांकि दीपशिखा का कहना है, मैंने अपने अनुभव में कभी सलमान और गोविंदा के बीच किसी तरह का तनाव नहीं देखा। दोनों सेट पर बहुत प्रोफेशनल थे और उनके बीच जबरदस्त ट्यूनिंग थी। मुझे लगता है कि मीडिया ने बहुत कुछ बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया।

फिल्म 'पार्टनर' की सफलता

निर्देशक अनीस बज्मी की इस फिल्म में सलमान खान ने 'प्रेम', एक लव गुरु की भूमिका निभाई थी, जबकि गोविंदा ने 'भल्ला' नाम के एक मासूम आदमी का किरदार निभाया था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री, ह्यूमर और टाइमिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। साथ ही लारा दत्ता और कैटरीना कैफ जैसे सितारों ने भी फिल्म को और मनोरंजक बनाया।

2007 में रिलीज हुई पार्टनर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हुई। फिल्म ने लगभग ₹140 करोड़ की कमाई की थी, जो उस समय के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि मानी गई थी।

फिल्म से जुड़ी यादें और अनुभव

दीपशिखा नागपाल ने यह भी बताया कि पार्टनर के सेट पर एक परिवार जैसा माहौल था। उन्होंने कहा, सेट पर ना केवल प्रोफेशनलिज्म था, बल्कि सभी कलाकारों और तकनीकी टीम के बीच एक खास आपसी समझ और अपनापन भी था।

उन्होंने सलमान खान की तारीफ करते हुए यह भी जोड़ा कि वह अपने सह-कलाकारों को स्पेस देना जानते हैं और कभी भी अपने स्टारडम का दबाव नहीं डालते।

दीपशिखा नागपाल के इस खुलासे से यह स्पष्ट होता है कि पार्टनर के सेट पर न तो कोई तनाव था और न ही सलमान और गोविंदा के बीच कोई खटास। सलमान की कोमलता और सहृदयता आज भी उनके साथ काम करने वाले कलाकारों को याद है। जहां एक ओर दर्शक इस फिल्म को आज भी मनोरंजन के लिए याद करते हैं, वहीं फिल्म से जुड़े कलाकार इसके पीछे की यादों को अब भी गर्व के साथ साझा करते हैं। दीपशिखा की यह बात साबित करती है कि फिल्म इंडस्ट्री की कई कथाएं सिर्फ अटकलें होती हैं, जबकि असली सच कहीं अधिक सकारात्मक और प्रेरणादायक होता है।