200 करोड़ की ‘सिकंदर’ निकली घाटे का सौदा, बीमा क्लेम से भरपाई की कोशिश

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई और यह बात अब किसी से भी छिपी नहीं है। लगभग 200 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी ‘सिकंदर’ के मेकर्स को अब करोड़ों रुपये के भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसी सिलसिले में ‘सिकंदर’ के प्रोड्यूसर्स ने अब एक बेहद बड़ा और साहसिक कदम उठाया है।

साजिद नाडियाडवाला की प्रमुख प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एनजीईपीएल) ने सलमान खान की इस फिल्म को डिजिटल पायरेसी से हुए भारी आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए 91 करोड़ रुपये का बीमा दावा (insurance claim) दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बीमा कवर के लिए शुरू की गई औपचारिक तैयारी

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने एक डिटेल्ड फाइनेंशियल लॉस असेसमेंट के बाद अपने डिजिटल पायरेसी बीमा कवर को लागू करने की दिशा में चर्चा और औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म के लीक होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या प्रभाव पड़ा और इससे होने वाले राजस्व में कितनी गिरावट आई, इसका आकलन करने के लिए एक स्वतंत्र ऑडिट फर्म को ऑर्डर दिया गया था।

अर्न्स्ट एंड यंग (ईएनवाई) जैसी विश्वसनीय ऑडिट कंपनी ने एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की, जिसमें यह आंका गया कि फिल्म को पायरेसी के चलते लगभग 91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

'सिकंदर' को पायरेसी के कारण कितना नुकसान?

रिपोर्ट के अनुसार, 91 करोड़ रुपये का यह आंकड़ा डेटा मॉडलिंग और मार्केट बेंचमार्किंग के बीच गहन तुलना करने के बाद निकाला गया था। ऐसे मामलों में आमतौर पर प्री-रिलीज़ प्रोजेक्शन, थिएटर में सीट भराव दर (occupancy trend) और क्षेत्रवार (region-wise) कमाई के ट्रेंड का विश्लेषण किया जाता है।

पायरेसी की गंभीरता को ट्रैक करने के लिए डिजिटल फुटप्रिंट ट्रेसिंग टूल्स का इस्तेमाल भी किया गया, जिससे प्लेटफॉर्म पर इललीगल डाउनलोड्स और स्ट्रीमिंग एक्टिविटी की मात्रा को मापा गया।

कैसे आंका जाता है पायरेसी से हुआ नुकसान?

इन सभी आंकड़ों को आधार बनाकर अनुमानित बॉक्स ऑफिस लॉस (Estimated Box Office Loss) को कैल्कुलेट किया गया। इस तरह के ऑडिट में आमतौर पर टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स, डिस्ट्रीब्यूटर रिपोर्ट्स, और फॉरेंसिक पायरेसी ट्रेसिंग से प्राप्त डेटा को मिलाकर एक सटीक आकलन तैयार किया जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 91 करोड़ का आंकड़ा मनगढंत नहीं बल्कि तथ्य आधारित है और इसमें संभावित थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुए राजस्व नुकसान को शामिल किया गया है।

ऑडिट में यह भी सामने आया कि ‘सिकंदर’ की पायरेटेड कॉपियां रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स और अवैध स्ट्रीमिंग साइट्स पर शेयर और सर्कुलेट होने लगी थीं, जिससे फिल्म की कमाई पर गहरा असर पड़ा।