जहीर खान की सगाई में बिना हेजल के क्यों आये युवराज़

भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और एक्‍ट्रेस सागरिका ने मंगलवार रात मुंबई में अपनी सगाई की पार्टी दीI मुंबई में हुए इस फंक्‍शन में क्रिकेट और फिल्‍म जगत की कई हस्तियां आईंI जहां एक तरफ अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली की एंट्री पर सबकी नजरें थम गईं तो क्रिकेटर युवराज सिंह इस मौके पर अकेले नजर आएI

ज़हीर और युवराज़ की की अच्छी दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है लेकिन हेज़ल के ना आने से जब बातें होने लगी तो खबर आई हेजल इस समय लंदन में अपनी बहन के पास हैं जो जल्द ही मां बनने वाली हैंI इसके अलावा हेजल वहां रहकर एक अजीब सी ट्रेनिंग ले रही हैं जिसमें वह हंसना सीख रही हैंI जी हां, एक्टिंग और अपने डांस नंबर से लोगों का दिल जीतने वाली हेजल अब जल्द ही कॉमेडी करती नजर आएंगीI