पिंक' और 'नाम शबाना' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू आगामी शॉर्ट फिल्म में सेल्फ डिफेंस ट्रेनर की भूमिका में दिखेंगी। निर्देशक और निर्माता कपिल वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। फिल्म की कहानी भाई-बहनों के ईद-गिर्द घूमती है। विक्की अरोड़ा फिल्म में भाई की भूमिका में हैं।
तपसी ने अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षण भी लिया। तपसी को 'जुड़वा 2' के सेट पर मॉरीशस में कपिल ने यह स्क्रिप्ट सुनाई थी, और इसे सुनने के बाद तपसी ना नहीं कर पाई। इस शॉर्ट फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है लेकिन फिल्म की टीम ने मुंबई में अपनी 4 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है।