साल 2025 में साउथ इंडियन सिनेमा ने दर्शकों को कई यादगार फिल्में दीं। कुछ फिल्मों ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की। वहीं कुछ ने रिकॉर्ड तोड़े और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। आइए जानते हैं साल 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग साउथ फिल्में कौन-कौन सी रहीं।
‘कांतारा: चैप्टर 1’
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने इस साल साउथ फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया। लगभग 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 850 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में लीड रोल निभाया और निर्देशन भी किया।
‘कुली’
रजनीकांत और लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ ने भी दर्शकों को खूब पसंद आई। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 517 करोड़ रुपये की कमाई की और इसे सेमी-हिट फिल्म माना गया।
‘महावतार नरसिम्हा’एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने कम बजट में बड़ी सफलता हासिल की। सिर्फ 40 करोड़ रुपये के निवेश में बनी इस फिल्म ने 325 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ब्लॉकबस्टर का दर्जा पाया।
‘लोका चैप्टर 1’कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया।
‘दे कॉल हिम ओजी’
पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। 240 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 298 करोड़ रुपये की कमाई की और पवन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई।
‘एल2: एम्पुरान’मोहनलाल और पृथ्वीराज की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ ने दर्शकों को निराश नहीं किया। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 268 करोड़ रुपये का कारोबार किया और रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़ी सफलता पाई।
अन्य हिट साउथ फिल्मेंसाल 2025 में वेंकटेश, अजित कुमार, मोहनलाल और राम चरण की कई फिल्में भी चर्चा में रहीं। इस लिस्ट में ‘संक्रांतिकी वस्थूनम’, ‘गुड बैड अगली’, ‘थुडारम’ और ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा, ‘सु फ्रॉम सो’ जैसी फिल्म भी हिट रही, जिसने सिर्फ 4.5-6 करोड़ रुपये के बजट में 125 करोड़ रुपये की कमाई की।
साल 2025 ने साबित कर दिया कि साउथ इंडियन सिनेमा की ताकत अब सिर्फ दक्षिण भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुका है।