मुझे मिल गया तो कोई बचा नहीं पाएगा, रणवीर इलाहाबादिया को WWE के खतरनाक रेसलर ने दी धमकी; Video

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में माता-पिता को लेकर की गई उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, और अब मामला और भी गंभीर हो गया है।

WWE रेसलर सौरव गुर्जर, जिन्हें रिंग में सांगा के नाम से जाना जाता है, ने रणवीर इलाहाबादिया को खुलेआम धमकी दी है। सौरव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अगर उनका सामना रणवीर से हो गया, तो कोई भी सिक्योरिटी या दुनिया की कोई ताकत उन्हें बचा नहीं पाएगी।

माफी के लायक नहीं, होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई

सौरव गुर्जर ने अपनी पोस्ट में लिखा, यह व्यक्ति माफी के लायक नहीं है। अगर आज इस पर एक्शन नहीं लिया गया, तो कल कोई और इसी तरह की आपत्तिजनक बातें करेगा। अगर हमें अपनी अगली पीढ़ी, धर्म और समाज को बचाना है, तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई और ऐसा करने की हिम्मत न करे।

WWE के पूर्व रेसलर सौरव गुर्जर ने रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है। सौरव गुर्जर ने रणवीर को चेतावनी देते हुए कहा, इसने माता-पिता पर गंदे शब्द कहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इतना बेशर्म आदमी अपने पैरेंट्स से नजरें कैसे मिलाता होगा। मुझे इस पर इतना गुस्सा आ रहा है कि अगर मुंबई में, किसी भी पार्टी या शो में मेरी मुलाकात इससे हो गई, तो इसे न इसकी सिक्योरिटी बचा पाएगी और न ही दुनिया की कोई ताकत। उन्होंने आगे कहा, बेशर्म आदमी, थोड़ी तो शर्म कर। चाहे यह माफी मांगे या कुछ भी करे, लेकिन हमें इसके खिलाफ एक्शन लेना ही होगा।

जानिए क्या है मामला?

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ में पहुंचे थे। यह शो अपने अश्लील कंटेंट और विवादास्पद बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहता है। शो के दौरान रणवीर ने एक प्रतियोगी से बेहद आपत्तिजनक सवाल किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या वह जीवनभर अपने माता-पिता को शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए खत्म कर देंगे?

उनकी इस टिप्पणी के बाद विवाद तेजी से बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे बेहद अश्लील और अस्वीकार्य करार दे रहे हैं। रणवीर की इस टिप्पणी को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जताई है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।