T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के ऐसे रिकॉर्ड जिससे सभी खिलाड़ी बचना चाहते है

क्रिकेट के खेल में आये दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते रहते हैं। अब तक कुल 6 वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जा चुका है। पहला टूर्नामेंट साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट को शुरू हुए लगभग एक दशक का समय गुजर चुका है। चूंकि, टी20 में तेजतर्रार बल्लेबाजी के कारण रिकॉर्ड बहुत बनते हैं। पर कुछ ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड भी बन जाते हैं जिससे सभी टीमें और खिलाड़ी बचना चाहते है। टी20 के खेल में ऐसे ही अनचाहे रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी से लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज हैं जिससे वो पीछा छुड़ाना चाहते हैं। इन रिकॉर्ड को सभी टीमें और खिलाड़ी चाहते हैं कि उनके नाम से हट किसी और के नाम पर चले जाएं। आज हम आपको टी20 के ऐसे ही अनचाहे कीर्तिमानों के बारे में बताएंगे।

* वर्ल्ड टी20 का सबसे कम स्कोर :

साल 2014 के वर्ल्ड टी20 में कई ‘लो स्कोर’ वाले मैच देखने को मिले थे। इन सबमें सबसे कम स्कोर नीदरलैंड ने बनाया था। श्रीलंका के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम 39 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। यह टी20 में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इस दौरान उनका रन रेट 3।71 रहा था जो किसी टीम के द्वारा टी20 में सबसे कम रन रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड है।

* सबसे ख़राब इकोनोमी रेट :

भारत के गेंदबाज़ स्टुअर्ट बिन्नी के नाम भी सबसे ख़राब इकोनॉमी रेट का रिकॉर्ड दर्ज है। 2016 में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हुए टी20 मुकाबले में बिन्नी ने सिर्फ एक ओवर कराया और उनका इकोनॉमी रेट 32 रहा। ओवर की पहली 5 गेंदों पर एविन लुईस ने 5 छक्के लगाए और आखिरी बॉल पर दो रन बने। इसके बाद बिन्नी ने और ओवर नहीं किए और भारत मैच भी हारा।

* वर्ल्ड टी20 में सबसे ज्यादा डक (शून्य) :

वर्ल्ड टी20 में सबसे ज्यादा बार डक्स (शून्य) पर आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है। इसके अलावा श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान भी इस क्रम में दूसरे स्थान पर हैं। दिलशान जिन्हों वर्ल्ड टी20 में 30 की ऊपर की औसत के साथ रन बनाए हैं उन्होंने वह वर्ल्ड टी20 में खेली गईं 34 पारियों में 5 बार डक पर आउट हो चुके हैं। इसके अलावा शाहिद अफरीदी भी 5 बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

* सबसे मंहगा ओवर :

टी20 का यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज है और आज तक के अंतरराष्ट्रीय टी20 वही एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिनके एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के लगे हैं। 2007 टी20 के एक मैच में युवराज सिंह ने डरबन के मैदान पर ब्रॉड की ओवर के सभी गेंदों को मैदान से बाहर मार दिया था और टी20 इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी जमाया था।

* लगातार हार का कीर्तिमान :

ज़िम्बाब्वे ने क्रिकेट इतिहास में कई बार बुरा दौर देखा है लेकिन सबसे बुरा दौर 2010 से 2013 के बीच रहा था। 3 मई 2010 से 3 मार्च 2013 के बीच ज़िम्बाब्वे को लगातार 16 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार हार का रिकॉर्ड है।