2 News : 500 स्टूडेंट्स ने बनाया सोनू का 390 फुट लंबा कटआउट, देखें, ‘जी2’ में इनके साथ दिखेंगी वामिका

एक्टर सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में शोलापुर के 500 छात्रों ने सोनू का 390 फुट लंबा कटआउट पोस्टर बनवाकर उन्हें सम्मानित किया है। अब इस पोस्टर की झलक सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को दिखाई है। स्टूडेंट्स ने मिलकर ‘फतेह’ थीम वाली टी-शर्ट, मूर्तियों और सजाए गए ऑटो के साथ कटआउट बनाया है। यह कटआउट न केवल सोनू को समर्पित है, बल्कि फिल्म की रिलीज से पहले उनका आम पब्लिक पर गहरे प्रभाव का प्रमाण भी है।

वीडियो के साथ सोनू ने भारत के झंडे के साथ दिल का इमोजी भी शेयर किया है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर फैंस लगातार कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं। ‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर इसी दिन रिलीज होने वाली राम चरण व कियारा आडवाणी की मूवी ‘गेम चेंजर’ से होगी, जो 450 करोड़ रुपए के बजट में बनी है।

बता दें सोनू ने ‘फतेह’ का डायरेक्शन करने के साथ लेखन भी किया है। साइबर क्राइम पर बनी ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। सोनू ‘फतेह’ का जमकर प्रचार कर रहे हैं। वे दिसंबर में उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे, जहां वे भस्म आरती में भी शामिल हुए थे। इसके बाद सोनू मुंबई स्थित सिद्धि विनायक मंदिर और शिरडी के साईं बाबा मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे थे।

सोनू ने कहा था कि यह उनका ड्रीम रोल है, जिसे वे हमेशा से निभाना चाहते थे। हर व्यक्ति, हर आम आदमी के अंदर एक सुपरहीरो होता है। ‘फतेह’ का निर्माण जी स्टूडियोज के तहत उमेश केआर बंसल और शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद ने किया है। अजय धामा फिल्म के सह-निर्माता हैं। फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज के भी अहम रोल हैं।

वामिका गब्बी ने कहा, मैं 'जी2' का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं

एक्ट्रेस वामिका गब्बी हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ नजर आई थीं। अब वह एक्टर अदिवी शेष के साथ ‘जी2’ में दिखेंगी। वामिका डायरेक्टर विनय कुमार सिरिगिनेडी की जासूसी-थ्रिलर ‘जी2’ की टीम से जुड़ गई हैं। ‘जी2’ साल 2018 की हिट जासूसी-थ्रिलर ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, जिसकी कहानी को अदिवी ने लिखा है। वामिका फ्रेंचाइजी की इस किस्त में शामिल हो चुकी हैं।

वामिका ने कहा कि मैं 'जी2' का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करना मुझे सीमाओं को आगे बढ़ाने और अपने किरदार में नई ऊर्जा लाने के लिए प्रेरित करता है। मैं दर्शकों को नए अनुभव कराने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।

जानकारी के अनुसार गब्बी ने अदिवि संग ‘जी2’ के लिए यूरोप में शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म में इमरान हाशमी, मुरली शर्मा, सुप्रिया यारलागड्डा और मधु शालिनी भी हैं। ‘जी2’ हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। वामिका ने ‘जुबली’, ‘खुफिया’, ‘चार्ली चोपड़ा एंड’, ‘द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ में शानदार काम से वाहवाही बटोरी थी।